Kartik Month 2021: शुरू हो गया है कार्तिक महीना, धन-समृद्धि पानें के लिए इन नियमों का करें पालन
Zee News
कार्तिक महीने (Kartik Month) में कुछ नियमों का पालन करने से न केवल पुण्य मिलता है, बल्कि लक्ष्मी जी (Laxmi Ji) प्रसन्न होकर भक्त को मालामाल भी कर देती हैं.
नई दिल्ली: हिंदू कैलेंडर के मुताबिक साल का आठवां महीना कार्तिक (Kartik Month 2021) शुरू हो चुका है. 21 अक्टूबर 2021 से शुरू हुआ यह महीना 19 नवंबर को खत्म होगा. इस दौरान बहुत ही अहम व्रत-त्योहार करवा चौथ, धन तेरस, दीपावली मनाए जाएंगे. यह महीना कई मामलों में बहुत खास है. जैसे- 4 महीने से निद्रालीन भगवान विष्णु (Lord Vishnu) इसी महीने जागते हैं और इसके साथ ही सारे शुभ कार्य शुरू हो जाते हैं. चार्तुमास के दौरान जो शुभ कार्य वर्जित रहते हैं, वे देवउठनी एकादशी (Devuthani Ekadashi 2021) से शुरू हो जाएंगे.
यह महीना धर्म करके पुण्य कमाने के साथ-साथ मालामाल होने का मौका देता है. मान्यता है कि कार्तिक महीने में धन की देवी मां लक्ष्मी धरती पर विचरण करने आती हैं. ऐसे में उन्हें प्रसन्न करने के लिए यह सबसे उत्तम समय होता है. इस दौरान यदि कुछ नियमों (Kartik Month Rules) का पालन किया जाए तो मालामाल होते देर नहीं लगेगी.
Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.