Kareena Kapoor Khan को लेकर मचा हंगामा, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #BoycottKareenaKhan
Zee News
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) को बॉयकॉट करने की मांग ट्विटर पर उठी है. लोगों ने एक्ट्रेस से जुड़ी खबर को लेकर उन्हें खूब लताड़ा है जिस वजह से ट्विटर पर #BoycottKareenaKhan ट्रेंड होने लगा.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) आए दिन खबरों में बनी रहती हैं. कभी अपने बच्चों को लेकर तो कभी अपनी फोटोज को लेकर. लेकिन हाल का मसला कुछ और ही है. करीना कपूर को लोगो बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं. लेकिन ऐसा क्या हुआ कि अचानक लोग एक्ट्रेस के इतने खिलाफ हो गए. perfect role for Kareena khan RT if you also think Kareena Khan with the "Shurpanakha" Role than "Mata Sita" One of the reason Why I strongly support this HT - Boycott this Bullyweed waali aunty! कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि बॉलीवुड अदाकारा करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) जल्दी ही महेश बाबू (Mahesh Babu) स्टारर निर्माता मधु मंटेना की फिल्म रामायण (Ramayana) में नजर आने वाली हैं. इतना ही नहीं, बताया गया है कि फिल्म के लिए करीना कपूर खान 12 करोड़ रुपये चार्ज कर रही हैं. जिसके बाद ये खबर आग की तरह सोशल मीडिया पर फैली. — Ayush Shukla (@ayushshuklas) — ADV. ASHUTOSH J. DUBEY(@AdvAshutoshDube) From childhood Kareena in We know Maa Sita Sita — PIYALI (@BH_Piyali) Rhea Bosses Killed SushantMore Related News