![Karan Mehra से नाम जुड़ते ही Himanshi Parashar ने की ऐसी हरकत! खड़े हो जाएंगे Nisha Rawal के कान](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/03/838470-karan-mehra-himanshi-parashar.jpg)
Karan Mehra से नाम जुड़ते ही Himanshi Parashar ने की ऐसी हरकत! खड़े हो जाएंगे Nisha Rawal के कान
Zee News
निशा रावल के दावों को करण मेहरा ने झूठ करार दिया है, लेकिन अब करण का नाम हिमांशी पराशर से जुड़ रहा है. करण मेहरा और हिमांशी पराशर पंजाबी शो ‘मावां दी ठंडिया छावां’ (Mawaan Thandiyan Chawan) में नजर आ रही हैं.
नई दिल्ली: करण मेहरा (Karan Mehra) और निशाल रावल (Nisha Rawal) का मामला खूब तूल पकड़े है. इस मामले में अब एक और मामला जुड़ गया है. ये नाम है हिमांशी पराशर (Himanshi Parashar). करण मेहरा की जमानत के बाद निशा रावल (Nisha Rawal) ने मीडिया के सामने काफी कुछ कहा है. निशा रावल ने दावा किया था कि करण मेहरा का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है. निशा रावल के दावों को करण मेहरा ने झूठ करार दिया है, लेकिन अब करण का नाम हिमांशी पराशर से जुड़ रहा है. हिमांशी पराशर पंजाबी शो ‘मावां दी ठंडिया छावां’ (Mawaan Thandiyan Chawan) में नजर आ रही हैं. करण मेहरा (Karan Mehra) भी ‘मावां दी ठंडिया छावां’ (Mawaan Thandiyan Chawan) का हिस्सा हैं. दोनों ने ही इस शो की शूटिंग के दौरान ली गई कई रोमांटिक तस्वीरों और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. अब यही सारे पोस्ट इन दोनों के लिए मुसीबत का सबब बन चुके हैं. करण और हिमांशी के इन पोस्ट पर फैंस खूब ताना मार रहे हैं. यही नहीं लोग करण को उनके बेटे कविश की दुहाई दे रहे हैं.More Related News