Kakdi Benefits: गर्मियों में खूब खाएं ककड़ी, डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद; मोटापा भी होगा कम
Zee News
गर्मी के मौसम में अक्सर पेट से जुड़ी बीमारियां लोगों को परेशान करती हैं. ऐसे में बीमारियों से बचना है तो ककड़ी खाना शुरू कर दें. शरीर में पानी की कमी होने से बचाने के साथ ही और भी कई फायदों वाली है ककड़ी.
नई दिल्ली: आम, तरबूज और लीची जैसे फलों की ही तरह एक सब्जी भी है जो सिर्फ गर्मी के मौसम में ही मिलती है और वह है ककड़ी (Kakdi). हरे रंग की पतली-पतली ककड़ी गर्मियों के लिहाज से बड़े काम की सब्जी है क्योंकि यह स्वादिष्ट होने के साथ ही आपको कई बीमारियों से भी बचाती है. ककड़ी में पानी की मात्रा काफी अधिक (Water Content) होती है जिस वजह से गर्मी में यह डिहाइड्रेशन () होने से बचाती है. साथ ही ककड़ी आसानी से पच भी जाती है जिस वजह से यह डाइजेशन के लिहाज से भी फायदेमंद है. मोटापा कम करती है ककड़ी- ककड़ी में पानी के साथ ही फाइबर (Fiber) भी अधिक मात्रा में पाया जाता है और कैलोरीज बिल्कुल ना के बराबर होती है. इसलिए गर्मियों में आप खूब सारी ककड़ी खा सकते हैं. इससे आपका पेट भी भर जाएगा, जल्दी भूख भी नहीं लगेगी और वजन भी नहीं बढ़ेगा.Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.