Kabul Airport पर हमले की फिराक में ISIS, सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट
Zee News
ISIS May Attack On Kabul Airport: अमेरिका ने अपने नागरिकों को काबुल एयरपोर्ट से दूर रहने की चेतावनी दी है. सुरक्षा एजेंसियों ने संभावित खतरे को देखते हुए अलर्ट जारी किया है.
काबुल: अमेरिका (US) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) के काबुल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Kabul International Airport) पर आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) के हमले की आशंका के बीच अपने नागरिकों के लिए ए़डवाइजरी जारी की है. अमेरिका ने कहा है कि काबुल एयरपोर्ट से दूर रहे हैं. आईएसआईएस (ISIS May Attack Kabul Airport) उन्हें निशाना बना सकता है. बता दें कि अमेरिका ने टारगेट रखा है कि वह 31 अगस्त तक अपने सभी नागरिकों को अफगानिस्तान से निकाल लेगा. काबुल एयरपोर्ट इस वक्त अमेरिकी सेना की सुरक्षा में है. एडवाइजरी में कहा गया है कि केवल वे लोग ही काबुल एयरपोर्ट पर आएं जिन्हें अमेरिकी सरकार के प्रतिनिधि ने पर्सनल तौर पर यात्रा करने के लिए कहा है.More Related News