Kabul Airport के बाहर पिछले 6 घंटों से फंसे हैं Indians, बसों में बैठकर कर रहे अंदर दाखिल होने का इंतजार
Zee News
काबुल हवाईअड्डे के बाहर करीब 220 भारतीय पिछले काफी देर से फंसे हुए हैं, इन्हें एयरपोर्ट में अंदर दाखिल होने की इजाजत नहीं मिली है. वहीं, एक अन्य विमान 90 भारतीयों को लेकर उड़ान भर चुका है, इन नागरिकों को कल रात ब्रिटिश सैनिक सुरक्षित निकालकर हवाईअड्डे लेकर आए थे.
काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल में एयरपोर्ट के बाहर करीब 220 भारतीय (Indians) मौजूद हैं, जो अंदर दाखिल होने का इंतजार कर रहे हैं. इंडियन एयरफोर्स (Indian Airforce) का C17 विमान भारतीयों को निकालने के लिए काबुल पहुंच चुका है. सभी भारतीय नागरिक पिछले छह घंटे से इंतजार कर रहे हैं. जैसे-जैसे इंतजार बढ़ रहा है, खतरा भी बढ़ता जा रहा है, क्योंकि काबुल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में तालिबानी (Taliban) मौजूद हैं. इस बीच एक C130 Hercules ने 90 भारतीयों को लेकर उड़ान भर ली है. इन भारतीयों को कल रात ब्रिटिश सैनिक सुरक्षित निकालकर एयरपोर्ट लाए थे. सभी भारतीय (Indians) बसों में सवार होकर काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (Kabul International Airport) पहुंचे हैं, लेकिन अभी उन्हें अंदर दाखिल होने नहीं दिया है. अमेरिकी सैनिकों ने भारतीयों की बसों को एयरपोर्ट के बाहर ही रुकने को कहा है. पिछले छह घंटों से भारतीय नागरिक वहीं इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने सुरक्षा का हवाला देते हुए जल्द से जल्द अंदर दाखिल होने की मांग की है.More Related News