Josh Baker: 1 मई को लिए 3 विकेट... 2 मई को 20 साल के अंग्रेज क्रिकेटर जोश बेकर की मौत, बेन स्टोक्स से था ये कनेक्शन
AajTak
जोश बेकर... महज 20 साल की उम्र में वॉर्सेस्टरशायर क्रिकेट क्लब से खेलने वाले इस प्रतिभाशाली क्रिकेटर की गुरुवार (2 मई) को मौत हो गई. वह स्पिन गेंदबाजी करते थे. उनकी मौत कैसे हुई, इसका कारण पता नहीं चल सकता है.
Who was Josh baker: इंग्लैंड क्रिकेट के लिए हृदय विदारक खबर सामने आई है. महज 20 साल की उम्र में एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर जोश बेकर की 2 मई को मौत हो गई. जोश बाएं हाथ स्पिन गेंदबाजी करते थे. उनकी मौत कैसे हुई, इसकी वजह अब तक सामने नहीं आ सकी है.
वह वॉर्सेस्टरशायर क्रिकेट क्लब की ओर से खेलते थे. 1 मई को उन्होंने एक मैच में 3 विकेट लिए थे. वहीं उनका इंग्लैंड टीम के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स से भी एक खास कनेक्शन था.
वॉर्सेस्टरशायर क्लब ने जोश बेकर की मौत के बारे में कमेंट करने से इनकार कर दिया है. क्लब ने अपने बयान में कहा कि बेकर के परिवार की प्राइवेसी का सम्मान किया जाए. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के चीफ एग्जीक्यूटिव एशले जाइल्स ने कहा कि उनके निधन से क्लब सन्न है.
जाइल्स ने कहा, 'जोश के निधन की खबर ने हमें हैरान कर दिया है. जोश एक टीममेट से कहीं अधिक थे, वह हमारी क्रिकेट फैमिली का एक अभिन्न अंग थे, हम सभी उसे बहुत याद करेंगे.'
Worcestershire County Cricket Club is heartbroken to announce the untimely passing of Josh Baker, who was aged only 20 years old. The love and prayers of everyone at the Club go out to Josh’s family and friends at this time. ➡️ https://t.co/p5C9G0apV0 pic.twitter.com/DNNOnG4Gy7
17 साल की उम्र में डेब्यू, उभरते हुए ऑलराउंडर रहे बेकर ने साल 2021 में 17 साल की उम्र में क्लब के साथ अपना पहला कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था. उन्होंने 22 प्रथम श्रेणी मैचों में 43 विकेट और 25 व्हाइट बॉल मैचों (लिस्ट-ए और टी20) में 27 विकेट हासिल किए.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में डेविड वॉर्नर, शार्दुल ठाकुर और मयंक अग्रवाल जैसे धुरंधर खिलाड़ियों को जोरदार झटका लगा. इन्हें कोई खरीदार नहीं मिला. अर्जुन तेंदुलकर पहले राउंड में नहीं बिके थे, लेकिन दूसरे राउंड में मुंबई इंडियंस ने खरीद लिया. अर्जुन सबसे पहले 2021 IPL सीजन में बिके थे. उन्हें मुंबई इंडियंस (MI) ने 20 लाख रुपये की बेस प्राइस पर खरीदा था.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तानी को लेकर टीम के डायरेक्टर ने एक बड़ा बयान दिया है. इस बयान के बाद से कयास लगाए जाने लगे हैं कि एक बार फिर विराट कोहली ही आरसीबी टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं. आरसीबी के डायरेक्टर मो बोबट ने कहा कि IPL मेगा ऑक्शन में पहले दिन की समाप्ति के बाद कोहली ने टीम मैनेजमेंट को रात में कुछ खास मैसेज किए.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन (25 नवंबर) अनकैप्ड ऑलराउंडर अंशुल कम्बोज ने धमाल मचा दिया. वो अपनी बेस प्राइस से 11 गुना ज्यादा कीमत में बिके. अंशुल कम्बोज इस बार मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये बेस प्राइस के साथ उतरे थे. तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर अंशुल ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी के एक मैच की एक पारी में 10 विकेट लिए थे. इसका इनाम उन्हें मेगा ऑक्शन में आकर मिला.
IPL 2025 सीजन का दो दिवसीय मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहा है. आज दूसरे यानी आखिरी दिन (25 नवंबर) की नीलामी चल रही है. ऑक्शन में इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर सैम करन महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सैम करन को 2.40 करोड़ रुपये में खरीद लिया. सैम करन पिछले सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेले थे.
Biggest win in Australia, AUS Vs IND 1st Test 2024: भारतीय क्रिकेट टीम ने पर्थ टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. रनों के लिहाज से मिली इस महाविजय ने 1977 के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है. वहीं ऑप्टस स्टेडियम में यह ऑस्ट्रेलिया की पहली हार रही.