Joe Root Test Runs: जो रूट का बड़ा कमाल, फैब-4 में पहले 10 हजारी, कहां खड़े हैं कोहली-स्मिथ-केन?
AajTak
जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 10 हज़ार रन पूरे कर लिए हैं. इसी के साथ वह फैब-4 में शामिल ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी हैं. इस ग्रुप के बाकी तीन सदस्य कहां पर हैं, जानिए...
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) ने लॉर्ड्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में इतिहास रचा. जो रूट टेस्ट क्रिकेट में 10 हज़ार रन पूरे करने वाले सबसे ताज़ा क्रिकेटर बन गए हैं. ऐसा करने वाले वह इंग्लैंड के दूसरे क्रिकेटर हैं, खास बात यह है कि मौजूदा दौर में जिन फैब-4 बल्लेबाजों की बात होती है उसमें यह कारनामा करने वाले पहले क्रिकेटर हैं.
मौजूदा दौर में चार ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें फैब-4 की श्रेणी में रखा जाता है. जिसमें जो रूट, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और विराट कोहली शामिल हैं. चारों ही मौजूदा दौर के ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतर बल्लेबाजों में से एक माना जाता है. चारों के नाम अलग-अलग कई रिकॉर्ड दर्ज हैं.
फैब-4 में जो रूट पहले ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 10 हज़ार रन पूरे किए हैं. पिछले कुछ वक्त से वही ऐसे बल्लेबाज हैं जो शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. फैब-4 में किसके कितने टेस्ट रन...
• जो रूट- 118 मैच, 10015 रन, 49.58 औसत • विराट कोहली- 101 मैच, 8043 रन, 49.96 औसत • स्टीव स्मिथ- 85 मैच, 8010 रन, 59.78 औसत • केन विलियमसन- 87 मैच, 7289 रन, 52.82 औसत
टेस्ट शतकों में कौन है आगे? • विराट कोहली- 27 शतक, 7 दोहरे शतक • जो रूट- 26 शतक, 5 दोहरे शतक • स्टीव स्मिथ- 27 शतक, 3 दोहरे शतक • केन विलियमसन- 24 शतक, 4 दोहरे शतक
कुल अंतरराष्ट्रीय शतक- • विराट कोहली- 70 शतक • जो रूट- 40 शतक • स्टीव स्मिथ- 38 शतक • केन विलियमसन- 37 शतक
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में डेविड वॉर्नर, शार्दुल ठाकुर और मयंक अग्रवाल जैसे धुरंधर खिलाड़ियों को जोरदार झटका लगा. इन्हें कोई खरीदार नहीं मिला. अर्जुन तेंदुलकर पहले राउंड में नहीं बिके थे, लेकिन दूसरे राउंड में मुंबई इंडियंस ने खरीद लिया. अर्जुन सबसे पहले 2021 IPL सीजन में बिके थे. उन्हें मुंबई इंडियंस (MI) ने 20 लाख रुपये की बेस प्राइस पर खरीदा था.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तानी को लेकर टीम के डायरेक्टर ने एक बड़ा बयान दिया है. इस बयान के बाद से कयास लगाए जाने लगे हैं कि एक बार फिर विराट कोहली ही आरसीबी टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं. आरसीबी के डायरेक्टर मो बोबट ने कहा कि IPL मेगा ऑक्शन में पहले दिन की समाप्ति के बाद कोहली ने टीम मैनेजमेंट को रात में कुछ खास मैसेज किए.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन (25 नवंबर) अनकैप्ड ऑलराउंडर अंशुल कम्बोज ने धमाल मचा दिया. वो अपनी बेस प्राइस से 11 गुना ज्यादा कीमत में बिके. अंशुल कम्बोज इस बार मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये बेस प्राइस के साथ उतरे थे. तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर अंशुल ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी के एक मैच की एक पारी में 10 विकेट लिए थे. इसका इनाम उन्हें मेगा ऑक्शन में आकर मिला.
IPL 2025 सीजन का दो दिवसीय मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहा है. आज दूसरे यानी आखिरी दिन (25 नवंबर) की नीलामी चल रही है. ऑक्शन में इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर सैम करन महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सैम करन को 2.40 करोड़ रुपये में खरीद लिया. सैम करन पिछले सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेले थे.
Biggest win in Australia, AUS Vs IND 1st Test 2024: भारतीय क्रिकेट टीम ने पर्थ टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. रनों के लिहाज से मिली इस महाविजय ने 1977 के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है. वहीं ऑप्टस स्टेडियम में यह ऑस्ट्रेलिया की पहली हार रही.