Jio, Vi और Airtel का 199 रुपये वाला Plan, रोज मिलेगा इंटरनेट और अनलिमिटेड कॉल्स, जानिए किसका प्लान है बेस्ट
Zee News
कम पैसे में अगर ऐसा मोबाइल प्लान मिल जाए जो आपके पसंग के हर क्षेत्र को अपने आप में समेट ले, तो क्या कहने! हम आपके लिए लेकर आए हैं वी, एयरटेल और जियो के एक ऐसे ही धांसू प्रीपेड प्लान की जानकारी, जो आपको कम पैसे में देगी बहुत कुछ...
नई दिल्ली. आज स्मार्टफोन के भले ही सौ फायदे हों लेकिन इसका प्रमुख काम हमेशा आपको आपके प्रियजनों से जोड़े रखना है. फोन के इस फीचर और आपको जो कड़ी जोड़कर रखती है, वह हैं टेलीकॉम कंपनियां. आप कॉल्स या मैसेज के माध्यम से लोगों से जुड़े रहें, इसके लिए यह टेलीकॉम कंपनियां ग्राहकों को तरह-तरह के प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स ऑफर करती हैं. एक दूसरे से जीतने के लिए यह कंपनियां इस तरह के सस्ते प्लान्स लाती हैं कि ग्राहक और किसी और कंपनी के पास जाए ही नहीं. आइये नजर डालें जियो, वी और एयरटेल जैसी प्रमुख कंपनियों के एक ऐसे प्रीपेड प्लान पर, जिसकी कीमत तो तीनों कंपनियों में एक है, लेकिन फायदे कुछ भिन्न हैं... वी यानी वोडाफोन आइडीया का यह प्रीपेड प्लान कुछ ऐसा है कि इसमें ग्राहक को 199 रुपये के बदले 24 दिनों के लिए रोज 1GB डाटा, अनगिनत वॉयस कॉल्स और रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी. यह ही नहीं, यूजर वी मूवीज और टीवी की भी बेसिक एक्सेस का भी लुत्फ उठाया सकेगा.Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.