Jharkhand: फोन पर अश्लील बातें और अकेले मिलने के लिए बुलाता था ASI, एसपी ने किया सस्पेंड
AajTak
झारखंड में शादीशुदा महिला से छेड़छाड़ के आरोप में एएसआई को निलंबित किया गया है. पीड़िता का आरोप है कि वो अपनी समस्या लेकर थाने गई थी. जहां पर ड्यूटी पर तैनात ASI के सामने उसने आवेदन दिया. फिर पूछताछ के बहाने वो महिला को कमरे में ले गया और छेड़छाड़ करने लगा.
झारखंड के सिमडेगा में एएसआई पर शादीशुदा महिला से छेड़छाड़ का आरोप लगा है. जिसके बाद आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया. पीड़िता की शिकायत के बाद एसपी सौरभ के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने इस घटना को गंभीरता से लिया और कहा कि इस मामले में एसडीपीओ लेवल से भी जांच होगी. उस रिपोर्ट के आधार पर और सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पीड़िता रायकेरा की रहने वाली है और अपनी एक समस्या लेकर गिरदा ओपी गई थी. पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि ड्यूटी में तैनात ASI तिवारी ने आवेदन लेने के बाद उन्हें पूछताछ के लिए कमरे में बुलाया और वहां उसके साथ छेड़छाड़ की. इसके बाद पुलिसकर्मी उसे लगातार फोन कर अश्लील बात करने लगा. इससे परेशान होकर महिला ने एसपी को आवेदन देते हुए न्याय की गुहार लगाई थी.
एसपी को दिए आवेदन में पीड़ित महिला ने बताया कि वो पिछले 20 मार्च को 11 बजे समस्या लेकर अपने पति के साथ गिरदा ओपी गई थी. उस समय वहां ड्यूटी पर छोटा बाबू तिवारी थे. उन्होने आवेदन लिया और पूछताछ करने के लिए थाना के अंदर कमरे में बुलाया और छेड़छाड़ करने लगा.
इसके बाद वो घर पहुंची तो छोटा बाबू तिवारी उसे फोन कर अकेले मिलने के बुलाने लगा. फोन पर वो लगातार अश्लील बातें करता था. फिर पीड़िता ने इसकी शिकायत दर्ज कराई. एसपी सौरभ ने तुरंत कार्रवाई कर आरोपी एएसआई तिवारी को निलंबित कर दिया. साथ ही उन्होंने मामले की एसडीपीओ द्वारा जांच कराने के आदेश दिए. रिपोर्ट आने के बाद सख्त एक्शन लेने की बात कही.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.