
केरल की नर्सिंग स्टूडेंट की बेंगलुरु में संदिग्ध मौत, कॉलेज हॉस्टल के कमरे में मिला शव
AajTak
बेंगलुरु के रामनगर में 19 वर्षीय एक नर्सिंग छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उसका शव अपने कॉलेज के हॉस्टल में मिला है. इस मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
बेंगलुरु के रामनगर में 19 वर्षीय एक नर्सिंग छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उसका शव अपने कॉलेज के हॉस्टल में मिला है. इस मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. शुरूआती जांच में खुदकुशी की बात सामने आ रही है.
जानकारी के मुताबिक, मृतक छात्रा का नाम अनामिका विनीत था. वो केरल के कन्नूर की मूल निवासी थी. बेंगलुरु के कनकपुरा में डॉ. चंद्रम्मा दयानंद सागर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा थी. मंगलवार शाम को उसका शव हॉस्टल के कमरे में लटका हुआ पाया गया.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक छात्रा का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उसके माता-पिता को सूचित कर दिया गया है. फिलहाल एक अप्राकृतिक मौत की रिपोर्ट (यूडीआर) दर्ज की गई है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. इसी तरह का एक मामला एक दिन पहले भी सामने आया था.
यहां बेंगलुरु यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली एक छात्रा ने पंखे से लटकर अपनी जान दे दी. पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला था, जिसमें छात्रा ने हैरान कर देने वाली बातें लिखी हैं. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 21 वर्षीय छात्रा पीजी में पढ़ती थी. उसने 4 फरवरी को सुबह 11 बजे सुसाइड कर लिया.
छात्रा ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है, "मुझे एक दोस्त पर भरोसा था. मुझे उससे धोखा मिला. माफ करना मां, पिताजी, मैं आपसे प्यार करती हूं." पुलिस ने मृतक छात्रा के माता-पिता की शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है. उसके दोस्त का भी पता लगाया जा रहा है.
बताते चलें कि पिछले महीने बेंगलुरु में एक सॉफ्टवेयर कंसल्टेंट ने अपने पूरे परिवार सहित खुदकुशी कर ली थी. मृतकों की पहचान अनूप कुमार (38) और उसकी पत्नी राखी (35) के रूप में हुई थी. उनके दोनों बच्चों की उम्र 5 साल और 2 साल थी. अनूप बेंगलुरु के एक आईटी कंसल्टेंट फर्म में नौकरी करता था.

किसान नेताओं और केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों के बीच बुधवार को सातवें दौर की बातचीत हुई. बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल शामिल हुए. पंजाब सरकार की ओर से वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा और कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां बैठक में उपस्थित रहे.

नागपुर में हुई हिंसा के बाद पुलिस की कार्रवाई जारी है. मुख्य आरोपी फहीम खान सहित 51 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. वीएचपी और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया गया है. औरंगजेब विवाद पर सियासत गरम है, जहां कुछ नेता इसे अप्रासंगिक बता रहे हैं तो कुछ इसे मराठी अस्मिता से जोड़ रहे हैं. देखें.

छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों ने सोमवार को औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था. इस दौरान कथित तौर पर औरंगजेब की तस्वीर पर चादर और कुछ इस्लामिक प्रतीकों को जलाने की घटना सामने आई, जिसके कारण कुछ लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं. इसी को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज किया था.

'आयत लिखी कोई चादर नहीं जली, दोषियों को कब्र से भी खोद निकालेंगे…', नागपुर हिंसा पर बोले सीएम फडणवीस
सीएम फडणवीस ने विधानसभा में कहा कि नागपुर हमेशा से शांतिप्रिय शहर रहा है, यहां तक कि 1992 के सांप्रदायिक तनाव के समय भी शहर में दंगे नहीं हुए थे. लेकिन इस बार कुछ असामाजिक तत्वों ने जानबूझकर हिंसा भड़काने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि इस मामले की पूरी जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.