
Jet Airways फिर से उड़ान भरने को तैयार, श्रीलंकाई एयरलाइंस के पूर्व प्रमुख को बनाया CFO
AajTak
Jet Airways के दोबारा उड़ान भरने का लोग वेट कर रहे हैं. कंपनी ने दोबारा ऑपरेशंस शुरू करने की दिशा में मंगलवार को एक अहम कदम उठाया. कंपनी ने श्रीलंकन एयरलाइंस के पूर्व प्रमुख को कंपनी का नया CFO नियुक्त किया है.
जालान कालरॉक कंसोर्टियम (Jalan Kalrock Consortium) की अगुवाई वाली जेट एयरवेज (Jet Airways) ने श्रीलंकन एयरलाइंस (SriLankan Airlines) के पूर्व सीईओ विपुला गुणातिलेका (Vipula Gunatilleka) को कंपनी का चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) नियुक्त किया है.

साल 2023 में इसे डिफॉल्ट कर दिया गया. हालांकि न्यू टैक्स रिजीम को लेकर अक्सर कहा जाता है कि इसमें कुछ भी एक्स्ट्रा टैक्स छूट नहीं मिलती है, लेकिन ऐसा नहीं है. आप अन्य डिडक्शन का बेनिफिट उठा सकते हैं. सिर्फ सैलरीड ही नहीं, बल्कि अन्य लोग भी न्यू टैक्स रिजीम के तहत एक्स्ट्रा डिडक्शन का लाभ उठा सकते हैं.

इस भारी गिरावट के बाद निवेशकों को ट्रंप-जेलेंस्की की मुलाकात (Trump-Zelensky Meeting) से रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण पैदा हुए भू-राजनीतिक तनाव को खत्म करने का रोडमैप मिलने की उम्मीद थी और अनुमान था कि सोमवार को भारतीय बाजार में थोड़ी तेजी आ सकती है, लेकिन ट्रंप-जेलेंस्की के बीच बहस (Trump-Zelensky) ने चिंता पैदा कर दी है.