
Jet Airways को मिला उड़ने का लाइसेंस, इस महीने से शुरू होंगी फ्लाइट्स
AajTak
अप्रैल 2019 से बंद पड़ी Jet Airways की नई मालिक अब Jalan-Kalrock Consortium है. इस कंसोर्टियम ने 15 और 17 मई को जेट एयरवेज की Proving Flights को सफलतापूर्वक संचालित किया.
जेट एयरवेज की फ्लाइट्स अब जल्द ही आकाश में उड़ान भरने लगेंगी. कंपनी को DGCA से कमर्शियल फ्लाइट्स शुरू करने के लिए जरूरह लाइसेंस मिल गया है.
नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने Jet Airways को एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट (AOC) शुक्रवार को जारी कर दिया. इस सर्टिफिकेट के मिलने के साथ ही कंपनी को अपनी फ्लाइट्स चालू करने की अनुमति मिल गई है.
Jet Airways एक समय में प्राइवेट सेक्टर की सबसे पॉपुलर एयरलांइस हुआ करती थी. अप्रैल 2019 से बंद पड़ी इस एयरलाइंस की नई मालिक अब Jalan-Kalrock Consortium है. इस कंसोर्टियम ने 15 और 17 मई को जेट एयरवेज की Proving Flights को सफलतापूर्वक पूरा किया.
Proving Flights में इंडस्ट्री रेग्युलेटर DGCA के अधिकारी साथ होते हैं. ये फ्लाइट अधिकारियों के सामने ये दिखाने के लिए चलाई जाती है कि एयलाइंस मार्केट में एंट्री करने के लिए तैयार है और फुल सर्विस ऑपरेट कर सकती है. इन्हीं उड़ानों के बाद कंपनी को Air Operator Certificate मिला है. किसी भी एयरलाइंस को अपनी सर्विस शुरू करने से पहले से ये सर्टिफिकेट लेना होता है.
एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट मिलने के साथ ही Jet Airways ने जानकारी दी है कि कंपनी अपनी फ्लाइट्स अगली तिमाही यानी कि जुलाई-सितंबर 2022 के बीच शुरू कर सकती है. आने वाले हफ्तों में कंपनी अपनी उड़ानों की समय सारिणी, नेटवर्क, सेवा और लॉयल्टी प्रोग्राम से जुड़ी कई अन्य डिटेल्स भी रिलीज करेगी.
गृह मंत्रालय ने जेट एयरवेज को सिक्योरिटी क्लीयरेंस दे दी है. नागर विमानन मंत्रालय की ओर से कंपनी को भेजे गए एक लेटर में कहा गया था कि उसे गृह मंत्रालय की तरफ से अनिवार्य सुरक्षा मंजूरी दे दी गई है.

साल 2023 में इसे डिफॉल्ट कर दिया गया. हालांकि न्यू टैक्स रिजीम को लेकर अक्सर कहा जाता है कि इसमें कुछ भी एक्स्ट्रा टैक्स छूट नहीं मिलती है, लेकिन ऐसा नहीं है. आप अन्य डिडक्शन का बेनिफिट उठा सकते हैं. सिर्फ सैलरीड ही नहीं, बल्कि अन्य लोग भी न्यू टैक्स रिजीम के तहत एक्स्ट्रा डिडक्शन का लाभ उठा सकते हैं.

इस भारी गिरावट के बाद निवेशकों को ट्रंप-जेलेंस्की की मुलाकात (Trump-Zelensky Meeting) से रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण पैदा हुए भू-राजनीतिक तनाव को खत्म करने का रोडमैप मिलने की उम्मीद थी और अनुमान था कि सोमवार को भारतीय बाजार में थोड़ी तेजी आ सकती है, लेकिन ट्रंप-जेलेंस्की के बीच बहस (Trump-Zelensky) ने चिंता पैदा कर दी है.