![JCB पर बैठ शादी के लिए गए दूल्हा-दुल्हन, वीडियो देख छूटी हंसी](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/10/04/937409-jcb-shadi.jpg)
JCB पर बैठ शादी के लिए गए दूल्हा-दुल्हन, वीडियो देख छूटी हंसी
Zee News
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन दोनों जेसीबी मशीन पर बैठ कर शादी करने जा रहे हैं.
नई दिल्ली: आजकल शादी-ब्याह में कुछ नया करने का मानो ट्रेंड ही बन गया है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन (Dulha Dulhan Video) ने बिल्कुल नए अंदाज में अपने दांपत्य (शादी-शुदा) जीवन की शुरुआत की है. Adventures wedding in Valley
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी का यह वीडियो पाकिस्तान के हुंजा वेली की है. वीडियो सबसे पहले ट्विटर पर शेयर किया गया था, जिसके बाद अब तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी समारोह के दौरान दूल्हा और दुल्हन किसी शानदार किमती वाहन के बजाय एक जेसीबी पर बैठकर जा रहे हैं. — Ghulam Abbas Shah (@ghulamabbasshah)
More Related News