Jaipur की 'खान फैमिली' के वॉट्सएप ग्रुप में झगड़ा, मौसेरे भाई की बेरहमी से हत्या, दोस्त को किया जख्मी
AajTak
Crime News: सलमान अपने साथी शाहरुख सहित अपने दोस्तों के साथ मौसरे भाइयों को समझाने गया था, लेकिन WhatsApp ग्रुप के एक मैसेज को लेकर कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मौसेरे भाई असलम ने चाकू निकाल सीधे सलमान के सीने में घोंप दिया.
सोशल मीडिया ने रिश्तों में पहले से ही दूरियां ला रखी हैं और इन्हीं रिश्तों को संजोए रखने के लिए कई लोग WhatsApp पर फैमिली ग्रुप बनाते हैं. हालांकि कई बार उन ग्रुप में ऐसे कमेंट होते हैं जो ग्रुप के बाकी सदस्यों को पसंद नहीं आते और झगड़ा तक हो जाता है. लेकिन राजस्थान के जयपुर में तो वॉट्सएप ग्रुप में हुए एक झगड़े के कारण भाइयों में इस कदर खूनी खेल हुआ की मौसरे भाई ने अपने ही भाई की सीने में चाकू घोंप दर्दनाक हत्या कर दी और उसके साथी दोस्त को भी लहूलुहान कर दिया. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
घटना जयपुर के नाई की थड़ी की है. जहां शुक्रवार देर रात सलमान अपने साथी शाहरुख सहित अपने दोस्तों के साथ मौसरे भाइयों को समझाने गया था, लेकिन WhatsApp ग्रुप के एक मैसेज को लेकर कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मौसेरे भाई असलम ने चाकू निकाल सीधे सलमान के सीने में घोंप दिया.
इसके बाद सलमान का साथी शाहरुख बीच बचाव करने आया तो उसके पेट में भी चाकू घोंप कर लहूलुहान हालात में दोनों को तड़पता छोड़ भाग निकले. इसके बाद साथी दोस्तों ने अचेत सलमान और शाहरुख को तुरंत सवाईमान सिंह अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन शनिवार को इलाज के दौरान सलमान ने दम तोड़ दिया. देखें झगड़े का Video:-
जयसिंहपुरा खोर थाने के सब-इंस्पेक्टर सतीश शर्मा ने बताया, सलमान अंसारी के घरवालों ने 'खान फैमिली' नाम से WhatsApp ग्रुप बना रखा है, लेकिन पिछले काफी दिनों से सलमान के मौसेरे भाई असलम, जमीर और साहिल ग्रुप में सलमान के खिलाफ गंदे मैसेज डाल रहे थे.
इसी बात को लेकर मौसेरे भाइयों में झगड़ा हुआ और कहासुनी के बाद असलम ने 25 वर्षीय सलमान अंसारी की हत्या कर दी और गंभीर घायल उसके साथी शाहरुख का इलाज जारी है. फिलहाल जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द कर फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है.
पाकिस्तान में इमरान खान की अपील पर उनके समर्थक विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. वे डी-चौक तक मार्च करना चाहते थे, लेकिन उन्हें कंटेनर लगाकर बीच में ही रोक दिया गया है. दरअसल, इस क्षेत्र में संसद, पीएम और राष्ट्रपति का कार्यालय, और सुप्रीम कोर्ट भी है. यहां से एक चौंका देने वाला वीडियो सामने आया है, जहां सेना के जवान ने नमाज पढ़ रहे एक शख्स को कंटेनर से नीचे फेंक दिया.
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हम लगेज पॉलिसी लेकर आए हैं, जब भी हम कुछ लागू करते हैं, तो हमें सुझाव मिलते हैं, जनता की मांग थी कि दूध और सब्जी का उत्पादन करने वाले या सप्लाई करने वाले किसानों को हमारी बसों में रियायत दी जाए, हमने उनकी मांग को स्वीकार किया और दूध और सब्जी सप्लायरों के लिए टिकट हटा दिए हैं.
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एहतियाती उपायों की समीक्षा के लिए सचिवालय में हाईलेवल बैठक बुलाई. इस दौरान भारी बारिश की संभावना वाले क्षेत्रों में NDRF और SDRF की टीमों को तैनात करने का निर्देश दिया. कुल 17 टीमों को तैनात किया गया है, इसमें चेन्नई, तिरुवरुर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम और कुड्डालोर और तंजावुर जिले शामिल हैं.