Jacqueline Fernandez ने तपती रेत में ऐसे गुजारे दो दिन, देखिए 'पानी पानी' का BTS VIDEO
Zee News
जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) ने राजस्थानी रेगिस्तान की तपती गर्मी में दो दिनों तक की 'पानी पानी' (Paani Paani) की शूटिंग
नई दिल्ली: जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) का कहना है कि उन्होंने राजस्थान की भीषण गर्मी में अपने नए म्यूजिक वीडियो 'पानी पानी' (Paani Paani) के लिए दो दिनों तक शूटिंग की. अभिनेत्री ने शुक्रवार को एक इंस्टाग्राम कोलाज पोस्ट के साथ यह खुलासा किया. कोलाज पर्दे के पीछे के पलों का है जो बादशाह द्वारा रचित और बादशाह और आस्था गिल द्वारा गाया गया गीत बनाने में इस्तेमाल किया गया. उन्होंने कैप्शन के रूप में लिखा, 'हमने राजस्थानी रेगिस्तानी गर्मी में 2 दिनों में हैशटैग पानीपानी की शूटिंग की लेकिन फिर भी इस टीम ने इसे इतना आसान बना दिया! लव यू दोस्तों.' देखिए ये VIDEO...More Related News