Italy: अधिकारियों ने कैदियों पर बरसाए थे लात-घूंसे, 52 सुरक्षाकर्मियों को अब मिली ऐसी सजा
Zee News
इटली में पिछले वर्ष कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान जेल में मास्क की कमी होने और संक्रमण की जांच नहीं होने से आक्रोशित कैदियों के प्रदर्शन के चलते उनके साथ मारपीट करने के आरोप में जेल के 52 अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. वीडियो में मारते-पीटते दिखे अधिकारी न्याय मंत्रालय ने
रोम: इटली में पिछले वर्ष कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान जेल में मास्क की कमी होने और संक्रमण की जांच नहीं होने से आक्रोशित कैदियों के प्रदर्शन के चलते उनके साथ मारपीट करने के आरोप में जेल के 52 अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. न्याय मंत्रालय ने यह जानकारी दी. एक समाचार पत्र ने अपनी वेबसाइट पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें अधिकारी कैदियों को पीटते, पैरों से मारते और मुक्के मारते दिखाई दे रहे हैं. नेपल्स की ‘सांता मारिया कापुआ वेतेरे’ जेल में कुछ कैदियों को लगातार जमीन पर पटका गया, कैदियों के शरीर से खून बह रहा था. इस दौरान किसी भी कैदी को पलट कर वार करते नहीं देखा गया.More Related News