IT इंजीनियर गर्लफ्रेंड से मिलने लखनऊ से पुणे आया लड़का, फिर होटल में कर दी हत्या
AajTak
पुणे में एक प्रेमी ने आईटी इंजीनियर प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक, मारे गए आईटी इंजीनियर का नाम वंदना द्विवेदी है. वंदना और आरोपी ऋषभ एक दूसरे को पिछले दस साल से जानते थे. ऋषभ को वंदना के चरित्र पर संदेह था. इसको लेकर ही ऋषभ हत्या की योजना बना कर पुणे आया था.
महाराष्ट्र के पुणे में एक प्रेमी ने आईटी इंजीनियर प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस ने हत्या करने वाले प्रेमी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक, मारे गए आईटी इंजीनियर का नाम वंदना द्विवेदी है. वंदना और आरोपी ऋषभ एक दूसरे को पिछले दस साल से जानते थे. यह जान-पहचान धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. वहीं, वंदना एक आईटी इंजीनियर है और वह पुणे के हिंजेवाड़ी में एक प्रतिष्ठित कंपनी में काम करती थी, जबकि ऋषभ लखनऊ में रहता है. ऋषभ प्रेमिका से मिलने 25 जनवरी को पुणे आया.
ये भी पढ़ें- Bundi: प्रेमी को फोन कर मिलने बुलाया, फिर प्रेमिका के परिजनों ने खेला खूनी खेल
'आरोपी को प्रेमिका के चरित्र पर संदेह था'
इसके बाद दोनों ने हिंजवडी के होटल (ओयो टाउन हाउस) में एक कमरा बुक किया. दोनों 25 जनवरी से ही होटल में रह रहे थे. वहीं, ऋषभ को वंदना के चरित्र पर संदेह था. इसको लेकर ही ऋषभ हत्या की योजना बना कर पुणे आया था. वहीं, सीसीटीवी में कैद हुआ है कि ऋषभ शनिवार रात करीब 10 बजे हत्या करने के बाद कमरे से बाहर निकला था.
मामले में एसीपी ने कही ये बात
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.