
Israel-Hamas war: हमास की कैद से रिहा 30 महिला बंधकों के साथ किया गया रेप, इज़रायली डॉक्टरों का दावा
AajTak
दो इजरायली डॉक्टरों और उस सैन्य अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर अमेरिकी न्यूज़ पोर्टल से बातचीत के दौरान ये दावा किया है. डॉक्टरों ने बंधकों के इलाज के दौरान पाया कि 12 से 48 साल तक की रिहा की गई इजरायली महिला बंधकों में से कईयों के साथ गाजा में रेप किया गया. यौन उत्पीड़न का शिकार होने वाली महिलाओं की संख्या लगभग 30 है.
Israel-Hamas War: हमास और इजरायल के बीच गाजा पट्टी में जंग जारी है. इस दौरान हमास ने साफ कर दिया है कि जबतक ये जंग रुक नहीं जाती तब तक बंधकों की रिहाई मुमकिन नहीं है. इजरायली सेना भी हमास को तबाह करने पर तुली है. इसी दौरान दो इजरायली डॉक्टर ने एक बड़ा दावा किया है. ये दोनों डॉक्टर रिहा किए गए बंधकों का इलाज कर रहे थे. उन डॉक्टरों का दावा है कि बंधक बनाई गई कई महिलाओं के साथ बेरहमी से बलात्कार किया गया था.
इजरायली डॉक्टरों के इस दावे पर इस मामले से परिचित एक इजरायली सैन्य अधिकारी ने यूएसए टुडे से इस खबर की पुष्टि की है. उस अधिकारी ने कहा कि कुछ रिहा किए गए बंधकों ने खुलासा किया कि उन्हें कैद में हिंसक यौन हमलों का सामना करना पड़ा.
उन दो इजरायली डॉक्टरों और उस सैन्य अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर अमेरिकी पोर्टल यूएसए टुडे से बातचीत के दौरान ये दावा किया. डॉक्टरों ने बंधकों के इलाज के दौरान पाया कि 12 से 48 साल तक की रिहा की गई इजरायली महिला बंधकों में से कईयों के साथ गाजा में रेप किया गया. यौन उत्पीड़न का शिकार होने वाली महिलाओं की संख्या लगभग 30 है.
जिंदा बचे लोगों की चिंता के कारण डॉक्टरों ने यौन हमलों के बारे में ज्यादा विस्तार से नहीं बताया. एक डॉक्टर ने कहा कि जिन लोगों का यौन शोषण हुआ है उनकी मृत्यु दर आम तौर पर उन लोगों की तुलना में चार गुना अधिक होती है, जिनका यौन शोषण नहीं हुआ है. दूसरे डॉक्टर ने कहा कि मुक्त कराए गए कई बंधकों में पीटीएसडी के लक्षण दिखे और हमारे पास वो ऐसे पीड़ित मरीज के रूप में आए, जिन्होंने बहुत गंभीर यौन उत्पीड़न का सामना किया है.
पहले डॉक्टर ने कहा कि रिहा की गई सभी महिला बंधकों का गर्भावस्था परीक्षण किया गया है और यौन संचारित संक्रमणों की जांच भी की गई है.
गौरतलब है कि 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास के हमले के दौरान एक महिला का वीडियो वायरल हुआ था. जिसे पीछे की तरफ हथकड़ी लगी हुई थी. वह जीप की डिक्की से बाहर निकलने के लिए संघर्ष करती नजर आती है. फिर उसे बाहर निकाला जाता है. वो नंगे पैर लंगड़ा कर चलती है. उसकी कनपटी के पास खून बह रहा है. उसका टखना कट गया है. उसकी ग्रे स्वेटपैंट पीछे की ओर से खून से सनी है. उसे बंदूक की नोक पर उसके लंबे भूरे बालों से खींचकर एक गाड़ी में पिछली सीट पर जबरन बैठाया जाता है. भीड़ देखती रहती है. और वो कार फिर तेज गति से वहां से निकल जाती है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.