Israel ने मास्क को कहा-BYE, खोले स्कूल, पढ़ें कोरोना को मात देने की INSIDE STORY
Zee News
इजराइल में 81 फीसदी जनता को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है. यहां की सरकार ने स्कूलों को खोलने का फैसला लिया है साथ ही यहां के लोगों के लिए मास्क पहनना अब अनिवार्य नहीं रह गया है. सरकार के इस आदेश के बाद लोगों ने अपने चेहरे से मास्क उतार फेंका है और सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) से जहां भारत समेत कई देशों में हाहाकार मचा हुआ है वहीं, इजराइल (Israel) दुनिया का इकलौता ऐसा देश बन गया है जिसने लोगों को मास्क न पहनने को कहा है. साथ ही इजराइल ने स्कूलों को भी खोलने का फैसला कर लिया है. आपको बता दें कि इजराइल में 81 फीसदी जनता को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है. सरकार के इस आदेश के बाद लोगों ने अपने चेहरे से मास्क उतार फेंका है और सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. Zee News ने इस बारे में इजराइल की डेप्युटी चीफ ऑफ मिशन (Deputy Chief of Mission) Rony Yedidia-Clein से बातचीत की.More Related News