ISI की स्क्रिप्ट, अंजू के बदले तेवर और गिफ्ट की बौछार... इस कहानी में अभी बहुत कुछ सामने आना बाकी है!
AajTak
Anju Nasrullah: अंजू को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. क्या पाकिस्तान में अंजू पर दबाव है? क्या वो पाक के प्रोपेगैंडा का शिकार हो रही है? क्या पाक उसका इस्तेमाल कर रहा है? क्या उसे इस्लाम अपनाने को मजबूर किया गया? अंजू शादी नहीं कर रही थी, फिर शादी क्यों की? क्या ये सीमा हैदर के भारत आने का बदला है? अंजू के बयानों की स्क्रिप्ट कौन लिख रहा है? उसके इर्द गिर्द सुरक्षा घेरा क्यों है?
''एक महिला दूसरे मुल्क से चलकर पाकिस्तान आती है और इस्लाम कुबूल करती है, इससे बढ़कर हमारे लिए खुशी की बात कुछ नहीं है. हमारे बुजुर्ग भी दीगर लोगों का इस्लाम में इस्तकबाल करते आए हैं. दूसरे धर्म से इस्लाम में आने वालों की जितनी मदद होनी चाहिए, उतनी की जाए. ताकि उनको किसी तरह की मुश्किल महसूस न हो. उन्हें देखकर और लोग भी इस्लाम अपनाएं...''
यह कुछ बातें पाकिस्तान के एक बड़े उद्योगपति ने भारतीय महिला अंजू उर्फ फातिमा के लिए कही है. मतलब पति और 2 बच्चों को छोड़ने वाली अंजू के पाकिस्तान जाने की वजह या फिर कहें कि भारतीय महिला को प्यार के जाल में फंसाकर वहां बुलाने की वजह लगभग साफ होती जा रही है.
दरअसल, Pak Star Group of Companies के मालिक मोहसिन खान अब्बासी ने अपने बयान से काफी हद तक इरादा साफ कर दिया कि आखिर अंजू की उनके यहां इतनी तवज्जो क्यों दी जा रही है.
'अंजू को देख और भी अपनाएं इस्लाम...' PAK स्टार कंपनी के मालिक ने गिफ्ट किया प्लॉट, घर बैठे सैलरी देने का भी ऐलान
पता हो कि इस्लाम अपनाकर पाकिस्तानी फेसबुक फ्रेंड नसरुल्ला से निकाह करने वाली भारतीय ईसाई महिला अंजू थॉमस को बिजनेसमैन अब्बासी ने बाकायदा लाखों रुपए कीमत का प्लॉट और रुपए भी तोहफे में दिए. यही नहीं, पाकिस्तान के बेहद खतरनाक खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के ऊपरी दीर जिले में रह रही अंजू उर्फ फातिमा को अब तक काफी मदद मिल चुकी है.
पाकिस्तान में ऐसी जगह पर है अंजू...जहां आतंकी बरपाते हैं कहर, PAK सेना भी जाने से खाती है खौफ
बांग्लादेश ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बांग्लादेश के मौजूदा हालात को देखते हुए वहां पर संयुक्त राष्ट्र शांति सेना भेजे जाने की मांग की थी. ममता बनर्जी के इस बयान पर BNP ने नाराजगी जताते हुए इसे वापस लेने की मांग की है.
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने नोबेल पुरस्कार विजेता प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. न्यूयॉर्क से अपने समर्थकों से फोन पर बातचीत में उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों के पीछे यूनुस की साजिश है. हसीना ने दावा किया कि उनकी सरकार के समय में इस तरह के खुले हमले नहीं होते थे. देखिए VIDDEO
बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर चिंताजनक स्थिति बनी हुई है. इस्कॉन ने अपने भक्तों से भगवा वस्त्र न पहनने और धार्मिक पहचान छिपाने की अपील की है. हिंदुओं के घर, मंदिर और व्यापार असुरक्षित हैं. कट्टरपंथियों द्वारा हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है. कई भक्तों पर हमले हुए हैं. इस्कॉन ने सुरक्षा कारणों से तिलक और कंठी माला को छिपाने का सुझाव दिया है. देखिए VIDEO
सीरियाई विद्रोही गुट हयात तहरीर अल शाम (एचटीएस) ने सीरिया के बड़े शहर अलप्पो पर कब्जा कर लिया. वैसे तो ये गुट साल 2011 में शुरू हुए गृह युद्ध के समय से एक्टिव है, लेकिन इसकी इतनी ताकत का किसी को अंदाजा नहीं था. इस जंग में रूस भी कूद पड़ा और विद्रोहियों पर हवाई हमले किए. लेकिन सीरिया की अंदरुनी लड़ाई में रूस क्या कर रहा है?
हिंदुत्व के पैरोकार रामास्वामी को खुद को प्राउड हिंदू कहते हैं. वह कई मौकों पर कह चुके हैं कि मैं हिंदू हूं और मुझे इस पर गर्व है. मैं बिना किसी माफी के लिए इसके लिए खड़ा हूं. मैं एक हिंदू हूं. मुझे सिखाया गया है कि भगवान ने हम सबको यहां किसी मकसद से भेजा है. मैं कोई फर्जी हिंदू नहीं हूं, जिसने अपना धर्म बदला हो. मैं अपने करिअर के लिए झूठ नहीं बोल सकता.