Bangladesh: मोहम्मद यूनुस पर भड़कीं शेख हसीना, कह दी बड़ी बात
AajTak
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने नोबेल पुरस्कार विजेता प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. न्यूयॉर्क से अपने समर्थकों से फोन पर बातचीत में उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों के पीछे यूनुस की साजिश है. हसीना ने दावा किया कि उनकी सरकार के समय में इस तरह के खुले हमले नहीं होते थे. देखिए VIDDEO
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले लगातार जारी हैं. कट्टरपंथी संगठन 'जमात ए इस्लामी तालिबान' इस्कॉन और हिंदुओं को निशाना बना रहा है. इस संगठन का लक्ष्य बांग्लादेश को अफगानिस्तान की तरह बनाना है. बांग्लादेश सरकार इस्कॉन के पुजारियों को गिरफ्तार कर रही है, जबकि कट्टरपंथी खुले आम तालिबान के झंडे लहरा रहे हैं. देखिए VIDEO
दुनिया के कई देशों में इस समय जंग छिड़ी हुई है. हालात इतने अस्थिर हैं कि परमाणु हमले की भी आशंका जोर पकड़ रही है. इस बीच बहुत से यूरोपियन देशों ने अपने नागरिकों के लिए सिविल प्रिपेयर्डनेस गाइडलाइन बना डाली ताकि इमरजेंसी में वे सुरक्षित रह सकें. इससे उलट कुछ देश ऐसे भी हैं, जिन्हें भरोसा है कि कोई भी लड़ाई छिड़ जाए, वे सेफ रहेंगे.
इजराइल के इकॉनमी और इंडस्ट्री मंत्री नीर बरकत ने आज तक से एक्स्क्लूसिव बातचीत की और उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इजराइल की रणनीति साफ है. उन्होंने कहा कि ईरान इजराइल का दुश्मन नंबर वन है और वह ईरान को कभी भी परमाणु हथियार नहीं बनाने देगा. उन्होंने यह भी बताया कि इजराइल ने ईरान के परमाणु हथियारों को बनाने की कोशिशों को नुकसान पहुंचाया है. देखिए VIDEO