Iraq में अमेरिकी सेना का Combat Mission होगा खत्म, ISIS का खतरा बरकरार
Zee News
अमेरिकी सैनिकों (US Troops) की वापसी से इराक (Iraq) में हालात फिर से बिगड़ने की आशंका है क्योंकि देश के कई इलाकों में अब भी IS आतंकियों का खतरा बना हुआ है.
वॉशिंगटन: राष्ट्रपति जो बाइडेन (President Joe Biden Biden) ने सोमवार को इराक में अमेरिकी सेना के लड़ाकू मिशन (US Combat Mission) को खत्म करने का ऐलान किया है. इराकी प्रधानमंत्री मुस्तफा अल काज़िमी (Mustafa Al-Kadhimi) से मुलाकात के बाद बाइडेन ने कहा कि इस साल के अंत तक अमेरिका सेना के इस मिशन को खत्म कर दिया जाएगा. हालांकि उन्होंने कहा कि ISIS आतंकियों से निपटने के लिए अमेरिका की ओर से इराकी सेना को ट्रेनिंग और मदद मुहैया कराई जाती रहेगी. बाइडेन प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि अमेरिकी सैन्य मिशन का मकसद इस्लामिक स्टेट (आईएस) को हराने में इराक की मदद करना था और साल के अंत तक उसकी भूमिका को इराकी सेना को ट्रेनिंग देने में तब्दील कर दिया जाएगा. व्हाइट हाउस में दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद इसका ऐलान किया गया है.More Related News