
IPL में 15 साल के सबसे बड़े 'कमाईवीर'... धोनी-कोहली नहीं इस खिलाड़ी ने कमाए 178 करोड़ रुपये
AajTak
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टीम इंडिया के स्टार्स का दबदबा है. आईपीएल से सर्वाधिक कमाई करने वाले टॉप-10 की खिलाड़ियों की लिस्ट में आठ भारतीय हैं. भारत और मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा फिलहाल इस लिस्ट में सबसे आगे हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है. दुनिया की सबसे लुभावनी टी20 लीग में पिछले साल की तरह इस बार भी 10 टीमें मशक्कत करती नजर आएंगी. आईपीएल एक ऐसा मंच है जहां खिलाड़ियों को शोहरत तो मिलती ही है, उन पर पैसों की बरसात भी होती है. आईपीएल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की बात आती है तो रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी जैसे धुरंधर इस लिस्ट में सबसे आगे हैं.
आईपीएल में अब तक सात खिलाड़ियों ने 100 करोड़ या इससे ज्यादा की कमाई की है. आइए आईपीएल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप-10 खिलाड़ियों पर एक नजर डालते हैं.
1. रोहित शर्मा (2008 से 2023): स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा आईपीएल के सबसे सफल कप्तान होने के साथ-साथ सर्वाधिक कमाई करने वाले प्लेयर भी हैं. रोहित आईपीएल में सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ टॉप पर मौजूद हैं. मुंबई इंडियंस के कप्तान की आईपीएल कमाई लगभग 178 करोड़ रुपये है. रोहित ने अब तक 227 आईपीएल मैचों में 30.30 के एवरेज से 5879 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 40 अर्धशतक निकले.
2. एमएस धोनी (2008 से 2023): चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी आईपीएल के पहले सीजन की नीलामी के सबसे महंगे प्लेयर थे. उनकी पहली सैलरी 6 करोड़ रुपये थी, जो 2011 में बढ़कर 8.28 करोड़ रुपये, 2014 में 12.5 करोड़ रुपये और 2018 में 15 करोड़ रुपये हो गई. धोनी की आईपीएल 2023 में सैलरी 12 करोड़ रुपये है और वह आईपीएल से लगभग 176 करोड़ रुपये कमा चुके हैं. 41 साल के एमएस धोनी ने अब तक 234 आईपीएल मुकाबलों में 39.20 की औसत से 4978 रन बनाए हैं, जिसमें 24 अर्धशतक शामिल रहे.

Attack on Sri Lanka Team in Lahore: 16 साल पहले 2009 में आज ही के दिन (3 मार्च) पाकिस्तान और श्रीलंकाई टीम को लाहौर में क्रिकेट मैच खेलना था. यह टेस्ट मुकाबला था, जो 1 से 5 मार्च के बीच खेला जा रहा था. लाहौर में दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के लिए श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तभी दर्जनभर नकाबपोश आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया था.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की. मैच में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए और फिर न्यूजीलैंड को 205 रन पर ऑल आउट कर दिया. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की जा रही है. VIDEO

पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. पाकिस्तानी टीम 5 दिन में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. वो एक भी मैच नहीं जीत सकी. उसने शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिया थे. जबकि तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से धुल गया था. ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा फैसला लिया है.