iPhone 17 को बैन कर सकता है ये देश, नहीं बिकने दे रहा iPhone 16, क्या है वजह?
AajTak
iPhone 17 Ban: ऐपल का अपकमिंग फोन iPhone 17 बैन हो सकता है. iPhone 16 के बाद इंडोनेशिया iPhone 17 को भी बैन कर सकता है. इंडोनेशिया के इंडस्ट्री मिनिस्टर ने इस बात के संकेत दिए हैं. ऐपल ने 1 अरब डॉलर के निवेश का भी ऐलान किया है, लेकिन फिर भी iPhone 16 पर लगे बैन को हटाया नहीं गया है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
iPhone 16 के बाद इस देश में iPhone 17 भी बैन हो सकता है. हम बात कर रहे हैं इंडोनेशिया की, जिसने सख्त कदम उठाते हुए ऐपल की iPhone 16 सीरीज को बैन कर दिया है. इंडोनेशिया ने संकेत दिए हैं कि ऐपल के अपकमिंग iPhone 17 को भी वो बैन कर सकते हैं.
इंडोनेशिया चाहता है कि ऐपल लोकल मैनुफैक्टरिंग पर जोर दे और ऐसा ना होने की दशा में उनके फोन को बैन कर दिया जाएगा. पहले ही इस देश में iPhone 16 को बैन किया गया है. हाल में ही ऐपल ने इंडोनेशिया में 1 अरब डॉलर निवेश करने का प्रपोजल भी दिया था.
ये प्रपोजल AirTag प्लांट के लिए दिया गया था. हालांकि, इंडोनेशिया का कहना है कि इस फैसिलिटी के प्रपोजल से स्मार्टफोन के लिए जरूरी लोकल मैन्युफैक्चरिंग की शर्त पूरी नहीं होती है. दरअसल, इंडोनेशिया में स्मार्टफोन बेचने के लिए पार्ट्स का 40 परसेंट लोकली सोर्स्ड होना जरूरी है.
यह भी पढ़ें: iPhone 17 Air: ऐपल का सबसे पतला फोन, लीक हुई डिटेल्स
इंडोनेशिया के इंडस्ट्री मिनिस्टर ने कहा, 'अगर ऐपल iPhone 16 को बेचना चाहता है और अगर वो iPhone 17 को लॉन्च करना चाहते हैं, तो इसका फैसला पूरी तरह से उनके ऊपर है.' उन्होंने iPhone 17 पर भी बैन लगाने का संकेत दिया है.
वहीं दूसरी तरफ इन्वेस्टमेंट मिनिस्टर Rosan Roeslani ने कहा कि ऐपल AirTag फैसिलिटी का ऑपरेशन 2026 की शुरुआत में शुरू करने के लिए कमिटेड है. हालांकि, इंडस्ट्री मिनिस्टर Agus Gumiwang Kartasasmita ने इस प्रपोजल को अपर्याप्त बताया है.
उत्तर प्रदेश में पुलिस हेड रेडियो ऑपरेटर की भर्ती रद्द होने से 40,000 युवाओं के सपने टूटे. जनवरी 2022 में निकली भर्ती के लिए जनवरी 2024 में परीक्षा हुई थी. पुलिस भर्ती बोर्ड ने शैक्षणिक योग्यता स्पष्ट न करने की गलती की. डिप्लोमा और बीटेक धारकों के बीच विवाद के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने भर्ती रद्द कर दी. युवाओं ने तीन साल तक मेहनत की, लेकिन अंत में कुछ नहीं मिला. यह घटना उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी पाने की कठिनाइयों को दर्शाती है.
बिहार से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) के चाणक्य हॉस्टल में एक कमरे से जले हुए नोट और तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं के एडमिट कार्ड बरामद किए गए हैं जिसकी पुलिस जांच कर रही है. इस कमरे में रहने वाला छात्र फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है. PMCH के प्रिंसिपल ने कहा कि आरोपी छात्र इस कमरे में अवैध तरीके से रह रहा था.
Future of Jobs Report 2025: वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की फ्यूचर ऑफ जॉब्स रिपोर्ट 2025 के अनुसार, 2030 तक वैश्विक स्तर पर 17 करोड़ नई नौकरियां आएंगी, जबकि 9.2 करोड़ नौकरियां समाप्त हो जाएंगी. जिन नौकरियों में वृद्धि होगी उनमें सॉफ्टवेयर डेवलपर और नर्सिंग प्रोफेशनल्स से लेकर खेतिहर मजदूर शामिल हैं, जबकि जिन नौकरियों में गिरावट आएगी उनमें कैशियर, क्लर्क, अकाउंटेंट से लेकर सिक्योरिटी गार्ड तक शामिल हैं.