iPhone 13 खरीदने वालों के लिए एक Good और एक Bad News, खरीदने से पहले जरूर जान लें
Zee News
iPhone 13 सीरीज कल यानी 14 सितंबर को लॉन्च होने जा रही है. उसके पहले आईफोन 13 खरीदने वालों के लिए एक गुड और एक बुरी खबर है. अगर आप भी प्लानिंग कर रहे हैं, तो इन दोनों खबरों को जान लीजिए...
नई दिल्ली. Apple 14 सितंबर को आईफोन 13 सीरीज लॉन्च करने के लिए तैयार है. अब आधिकारिक घोषणा से पहले प्रतिष्ठित विश्लेषक मिंग-ची कू ने आईफोन 13 लाइनअप के लिए एक्सपेक्टिड स्टोरेज कैपेसिटी का खुलासा किया है. कू ने iPhone 13 खरीदने वालों को एक गुड न्यूज दी तो एक निराश कर देने वाली खबर सुनाई. कू के अनुसार, आईफोन 13 लाइनअप 128जीबी स्टोरेज के साथ शुरू होगा, जिसमें किसी भी मॉडल के लिए 64 जीबी का विकल्प नहीं होगा. यानी जिनको कम स्टोरेज वाला आईफोन चाहिए, उनको 128जीबी स्टोरेज वाला खरीदना होगा. यानी आपको अपना बजट बढ़ाना पड़ेगा. आइए अब जानते हैं क्या है गुड न्यूज मैकरयूमर्स की रिपोर्ट के अनुसार, आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स 1टीबी तक स्टोरेज के साथ उपलब्ध होंगे, जो कि आईफोन के मोबाइल्स में दी जाने वाली अब तक की सबसे बड़ी स्टोरेज होगी. यानी जिनको ज्यादा स्टोरेज की जरूरत है, उनके लिए प्रो मॉडल बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. अन्य 2021 के इवेंट्स की तरह, एप्पल ने पुष्टि की है कि सितंबर का लॉन्च इवेंट भी वर्चुअली होगा.More Related News