iPhone 13 की तरह दिखने वाला फोन हुआ लॉन्च, 6 हजार की कम कीमत में मिलेंगे धमाकेदार फीचर्स, जानिए सबकुछ
Zee News
ब्लैकव्यू (Blackview) ने OSCAL C20 Pro को लॉन्च कर दिया है. यह पीछे से बिल्कुल iPhone 13 की तरह दिखता है. इसमें 6-इंच डिस्प्ले, 8MP का रियर कैमरा और 3,380mAh की बैटरी है. आइए जानते हैं OSCAL C20 Pro की कीमत और फीचर्स...
नई दिल्ली. हांगकांग (Hong Kong) स्थित ब्लैकव्यू (Blackview) ने बाजार में बजट-सेगमेंट फोन लॉन्च करने के लिए OSCAL नामक एक उप-ब्रांड की घोषणा की. OSCAL C20 बाजार में कंपनी की हालिया पेशकश है. अब, इसका अपडेट वर्जन OSCAL C20 Pro ने 6-इंच डिस्प्ले और iPhone 13 जैसा कैमरा मॉड्यूल के साथ शुरुआत की है. OSCAL C20 Pro की कीमत 119.9 डॉलर (करीब 9 हजार रुपये) है, लेकिन एक सीमित अवधि के लिए, यह 79.19 डॉलर (करीब 6 हजार रुपये) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा. आइए जानते हैं OSCAL C20 Pro के स्पेसिफिकेशन्स...
स्मार्टफोन को AliExpress और Blackview की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. यह चार रंगों में आता है - ऐप्पल ग्रीन, मिडनाइट ब्लैक, लैवेंडर पर्पल और एयरी ब्लू. OSCAL C20 Pro में 6.088-इंच वाटर-ड्रॉप नॉच पैनल है, जिसमें HD+ रेजोल्यूशन है. स्क्रीन में 85% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो है. इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है.
Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.