iPhone 12 के फीचर्स पर Apple ने डिजाइन किया नया iPod touch, पहली बार सामने आईं PICS
Zee News
Apple कंपनी बहुत जल्द नया आईपॉड टच (iPod touch) लॉन्च करने जा रही है. बताया जा रहा है कि इस आईपॉड को कंपनी ने आईफोन 12 का डिजाइन दिया है. साथ ही कुछ आईफोन 12 के लेटेस्ट फीचर्स भी इसमें आपको देखने के लिए मिल सकते हैं.
नई दिल्ली: अमेरिकी आईफोन (iPhone) निर्माता कंपनी ऐपल जल्द ही नया आईपॉड टच (iPod touch) मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस आईपॉड को iPhone 12 जैसा डिजाइन दिया गया है. साथ ही इसमें आईफोन 12 के कई लेटेस्ट फीचर्स को भी ऐड किया है. In November 2020, Apple added ‘iPod touch’ to their Apple Music PR blurb. Well now we know why. This Fall Apple is planning to release the next version of the iPod touch. Thanks to for sourcing info & for the renders! बताया जा रहा है कि इस आईपॉड में आईफोन 12 सीरीज की तर्ज पर स्क्वायर एडज वाला फुल टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसमें Touch ID बटन भी नहीं होगा. यानी ये साफ है कि इसमें यूजर्स को Face ID का सपोर्ट मिलेगा. फेमस टेक वेबसाइट MacRumors के स्टीव मोसेर ने अपने एक ट्वीट में इस बात का खुलासा किया है. स्टीव ने Apple Tomorrow की मदद से इस आईपॉड की कुछ रेंडर तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें इस आईपॉड के 5 कलर ऑप्शन- ब्लैक, ग्रीन, रेड, पर्पल और ब्लू देखने को मिल सकते हैं. इसके अलावा आईपॉड में पीछे की तरफ कैमरे दिए जाने की चर्चा भी तेज हो गई है.Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.