
iPhone के USB Type पोर्ट की टेस्टिंग शुरू, एंड्रॉयड के चार्जर से ही होगा चार्ज
AajTak
फ्यूचर आईफोन को एंड्रॉयड के चार्जर से भी चार्ज किया जा सकेगा? रिपोर्ट के मुताबिक ऐपल ने फ्यूचर आईफोन्स के लिए यूएसबी टाइप सी सपोर्ट की टेस्टिंग शुरू कर दी है.
मौजूदा सभी iPhone मॉडल्स में चार्जिंग के लिए लाइटनिंग पोर्ट दिया जाता है. लेकिन पिछले कुछ सालों से ऐपल से ये माँग की जा रही है कि iPhone में भी USB Type C पोर्ट दिया जाए, ताकि यूज़र्स को आसानी है. मार्केट में ज़्यादातर एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में USB Type C पोर्ट दिया जाता है, इसलिए यूज़र्स की सुविधा के लिए iPhone में यूएसबी टाइप सी पोर्ट देने की तैयारी में अब ऐपल भी है.
हाल ही में पॉपुलर अनालिस्ट Ming Chi Kuo ने कहा है कि ऐपल 2023 के सभी iPhone मॉडल्स में यूएसबी टाइप सी पोर्ट देगा. अब एक नई रिपोर्ट के मुताबिक़ ऐपल ने यूएसबी टाइप सी पोर्ट के साथ iPhone की टेस्टिंग शुरू कर दी है.
आपको बता दें कि इस बार सितंबर में लॉन्च किए जाने वाले iPhone मॉडल्स में यूएसबी टाइप सी पोर्ट देखने को नहीं मिलेगा, क्योंकि इस बार भी कंपनी लाइटनिंग कनेक्टर के साथ ही नए आईफ़ोन मॉडल्स पेश करेगी.
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक़ ऐपल नए ऐडेप्टर पर भी काम कर रहा है जो USB Type C सपोर्ट वाले iPhone के लिए है. इस एडेप्टर से मौजूदा लाइटिंग कनेक्टर कनेक्ट किया जा सकेगा, हालाँकि अभी ये साफ़ नहीं है कि ये ऐडेप्टर कंपनी फ़ोन के साथ ही देगी या अग़ल से इसकी बिक्री की जाएगी.
हालाँकि जैसा ऐपल का ट्रैक रेकर्ड है उससे ये साफ़ है कि ऐडेप्टर अलग से ही कंपनी बेचेगी और कस्टमर्स को ख़रीदना होगा.
ग़ौरतलब है कि यूरोपियन यूनियन काफ़ी समय से ऐपल को यूएसबी टाइप सी पोर्ट वाले आईफ़ोन लाने को कह रहा है कि ताकि यूज़र्स को परेशानी ना हो और वो दूसरे यूएसबी केबल से अपना आईफ़ोन भी चार्ज कर सकें.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!