iPhone की वाट लगाने आ रहा है Realme का यह धमाकेदार फोन, खासियत जान लोग बोले- ये तो तहलका मचा देगा
Zee News
iPhone 13 अगले महीने लॉन्च होने वाला है. लेकिन उससे पहले ही Realme ने Apple को झटका दे दिया है. मैगडार्ट सपोर्ट के साथ रियलमी नया फोन लॉन्च करने जा रहा है. बता दें, मैगडार्ट वायरलसे चार्जर एप्पल के मैगसेफ चार्जर के मुकाबले फोन को तेज चार्ज करता है. आइए जानते हैं नए फोन के बारे में....
Realme अपने GT स्मार्टफोन लाइनअप के साथ सभी का ध्यान खींच रहा है जो कि किफायती कीमतों पर प्रीमियम एंड हार्डवेयर टेबल पर लाता है. लेटेस्ट रियलमी मास्टर और मास्टर एक्सप्लोरर एडिशन इसके परफेक्ट उधाहरण हैं. कंपनी मैगडार्ट नामक अपने पहले चुंबकीय वायरलेस चार्जर के साथ भी सुर्खियों में है जो एप्पल की मैगसेफ चार्जिंग तकनीक के नक्शेकदम पर चलती है लेकिन रियलमी के मैगडार्ट की स्पीड एप्पल के मैगसेफ से ज्यादा तेज होगा. आइए जानते हैं फोन के बारे में क्या-क्या जानकारियां मिली हैं... मैगडार्ट के साथ कॉन्सेप्ट फोन को भी पेश किया गया, जो इसको सपोर्ट करता है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही रियलमी फ्लैश मार्केट में आ जाएगा. अफवाह ने पहले ही इस पर ब्योरा देना शुरू कर दिया है. Realme GT Flash एक कॉन्सेप्ट फोन के रूप में सामने आया, जो Realme MagDart वायरलेस चार्जर को सपोर्ट करने के लिए पीछे की तरफ एक गोलाकार कॉइल को एकीकृत करता है.Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.