iPad Mini 6 के लॉन्च होने से पहले ही Leak हुए फीचर्स, दमदार कैमरे के साथ होगा इतना हल्का, जानिए कीमत
Zee News
Apple iPhone 13 के लॉन्च के आसपास iPad Mini 6 को लॉन्च कर सकता है. कंपनी ने आईपैड के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन टिप्सटर्स ने इसके फीचर्स के बारे में बताया है. आइए जानते हैं iPad Mini 6 के फीचर्स क्या हो सकता हैं और इसकी कीमत कितनी होगी...
नई दिल्ली. iPad मिनी Apple के सबसे कम रेटिंग वाले प्रोडक्ट्स में से एक रहा है. इसलिए आश्चर्य की बात नहीं है कि एप्पल काफी समय से अपने नए iPad Mini को लॉन्च करने का मन बना रहा है. एप्पल पिछले कुछ समय से पूरी तरह से नए सिरे से डिजाइन किया गया iPad मिनी लाने की अफवाह उड़ा रहा है. माना जा रहा है कि सिक्स जनरेशन के मिनी को इस साल के अंत में संभवतः iPhone 13 के लॉन्च के आसपास लाया जाएगा. कहा जा रहा है कि माइकल मा (@apple_idesigner) द्वारा डिजाइन किए गए इस डिवाइस के लेटेस्ट रेंडर हमें बेहतरीन फीचर्स और छोटे टैबलेट पर अभी तक का सबसे अच्छा लुक देंगे. टैबलेट के केसिंग से अल्ट्रा-थिन फ्रंट बेजेल्स होने की उम्मीद है. दिलचस्प बात यह है कि टैबलेट में एक बड़ा कैमरा यूनिट है. यह वैसा ही है जैसा हमने iPhone 13 के बारे में सुना है. iPad मिनी 4th जरनेशन के iPad Air का अधिक कॉम्पैक्ट वर्जन होगा जिसमें 60Hz रिफ्रेश रेट और समान बेजल्स के साथ 8.4-इंच लिक्विड रेटिना डिस्प्ले होगा. टैबलेट की पूरी लंबाई-चौड़ाई 206 × 138 × 6.1 मिमी होगी और यह स्पेस ग्रे, सिल्वर, रोज गोल्ड, ग्रीन और स्काई ब्लू रंगों में उपलब्ध होगा.Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.