![Instagram पर लॉगिन के लिए WhatsApp पर भेजा जा सकता है 2FA कोड](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/photo_gallery/202105/instagram_11_2-sixteen_nine.jpg)
Instagram पर लॉगिन के लिए WhatsApp पर भेजा जा सकता है 2FA कोड
AajTak
Instagram अब नए सिक्योरिटी फीचर पर काम कर रहा है. नए सिक्योरिटी फीचर से Instagram यूजर्स को टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) कोड WhatsApp Messenger या WhatsApp Business पर मिलेगा. टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) एक लॉगिन सिक्योरिटी सिस्टम है. इससे लॉगिन करने से पहले दो लेयर सिक्योरिटी की जरूरत होती है.
Instagram अब नए सिक्योरिटी फीचर पर काम कर रहा है. नए सिक्योरिटी फीचर से Instagram यूजर्स को टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) कोड WhatsApp Messenger या WhatsApp Business पर मिलेगा. टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) एक लॉगिन सिक्योरिटी सिस्टम है. इससे लॉगिन करने से पहले दो लेयर सिक्योरिटी की जरूरत होती है. ऐप एनालिस्ट Alessandro Paluzzi के अनुसार 2FA फीचर ऑप्शनल होता है, इसका यूज वो यूजर्स कर सकते हैं जिन्हें लगता है उनका अकाउंट सेफ नहीं है. Instagram ने अभी इस फीचर को ऑफिशियल नहीं किया है. Alessandro Paluzzi ने इसे कन्फर्म कर दिया है Instagram इस फीचर पर काम कर रहा है. इसको लेकर उन्होंने कुछ स्क्रीनशॉट भी ट्विटर पर शेयर किए. इसमें नए फीचर के इंटरफेस को दिखाया गया. स्क्रीनशॉट के अनुसार ये फीचर Instagram के iOS और Android दोनों प्लेटफॉर्म्स के लिए आ सकता है. एकबार ये फीचर जारी होने के बाद Instagram यूजर्स इस फीचर का यूज कर सकते हैं.![](/newspic/picid-1269750-20250210163200.jpg)
Valentine's Week 2025: 8 फरवरी को वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन यानी प्रपोज डे (Propose day) के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. वैसे तो ये पूरा हफ्ता ही प्रपोज वाला होता है. लेकिन अगर आप किसी को इस वीक प्रपोज करने का प्लान बना रहे हैं तो कुछ गलतियां करने से बचें. उन गलतियों के बारे में आर्टिकल में जानेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210091745.jpg)
सोशल मीडिया पर रील्स का दौर है, जहां लोग अपनी पोस्ट्स के जरिए वायरल होने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. फीड में अक्सर ऐसे अजीबो-गरीब वीडियो देखने को मिलते हैं. इसी कड़ी में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक डॉगी जीप की बोनट पर खड़ा है, लेकिन इस डॉगी को इस तरह तैयार किया गया है कि वो बब्बर शेर जैसा दिखे. सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि लोग पहली नजर में इसे सच में शेर ही मान लेते हैं!
![](/newspic/picid-1269750-20250210090423.jpg)
प्रयागराज में माघ पूर्णिमा से पहले भीषण ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है. दिल्ली से आने वाले यात्रियों को 24 घंटे का समय लग रहा है. शहर से 20 किलोमीटर पहले ही वाहनों को रोका जा रहा है. यात्री मजबूरी में 4-5 किलोमीटर पैदल चल रहे हैं और फिर ऑटो से यात्रा कर रहे हैं. होटल तक पहुंचने में भी परेशानी हो रही है. देखें वीडियो.