Indonesia Blast: चर्च के बाहर आत्मघाती हमले में 20 घायल, हमलावरों में एक महिला भी शामिल
Zee News
Suicide Bomber Attack Indonesia: धमाके के वक्त श्रद्धालुओं का एक समूह बाहर जा रहा था वहीं दूसरा समूह अंदर आ रहा था. हमला ऐसे समय हुआ, जब दिसंबर में दक्षिण पूर्व एशियाई आतंकी संगठन जेमाह इस्लामिया (Jemaah Islamiyah) के सरगना आरिस सुमरसोनो की गिरफ्तारी के बाद इंडोनेशिया में हाई अलर्ट है.
मकास्सर: इंडोनेशिया (Indonesia) के सुलावेसी द्वीप (Sulawesi island) पर रविवार की प्रार्थना सभा के दौरान एक रोमन कैथोलिक चर्च (Roman Catholic Cathedral) के बाहर दो आत्मघाती हमलावरों (Suicide Bomber) ने खुद को धमाका करके उड़ा दिया. इस घटना में करीब 20 लोग घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक हमले के दौरान चर्च (Church) में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. न्यूज एजेंसी एपी के पास मौजूद एक वीडियो में दक्षिण सुलावेसी प्रांत के मकास्सर शहर में ‘सैक्रेड हार्ट ऑफ जीसस कैथेड्रल’ के एंट्रेंस गेट पर जली हुई मोटरसाइकिल के पास मानव शरीर के अंग दिख रहे हैं. कैथोलिक पादरी विलहेल्मस ने बताया कि प्रार्थना के दौरान धमाके की तेज आवाज सुनी गई. सुबह साढ़े दस बजे जब बम धमाका हुआ, उस समय वो ईस्टर (Easter) से पहले के पवित्र सप्ताह की शुरुआत के मौके पर प्रार्थना सभा करा रहे थे. चर्च के पादरी ने बताया कि धमाके के वक्त श्रद्धालुओं का पहला समूह बाहर जा रहा था वहीं दूसरा समूह भीतर आ रहा था. हमला ऐसे समय हुआ है, जब दिसंबर में दक्षिण पूर्व एशियाई आतंकी संगठन जेमाह इस्लामिया के सरगना आरिस सुमरसोनो की गिरफ्तारी के बाद से ही इंडोनेशिया में हाई अलर्ट जारी है. तुलक ने बताया कि चर्चके सुरक्षाकर्मियों को संदेह है कि मोटरसाइकिल पर आए दो लोग चर्चमें प्रवेश करना चाहते थे. सुरक्षाकर्मियों ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उनमें से एक ने खुद को विस्फोट कर उड़ा लिया. हालांकि, पुलिस ने बाद में बताया कि दोनों हमलावर उसी वक्त मारे गये और मौके से जुटाए गए साक्ष्यों से यह संकेत मिलता है कि उनमें से एक महिला थी. पुलिस ने बताया कि घायलों में चार सुरक्षाकर्मी सहित चर्च आने वाले श्रद्धालु शामिल हैं.More Related News