
India Tour of Sri lanka 2024: श्रीलंका में इस फॉर्मेट में नहीं खेलेंगे हार्दिक पंड्या! BCCI को बताई ये वजह, अब कौन होगा कप्तान?
AajTak
श्रीलंका दौरे पर जाने वाली टीम में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर स्टार हार्दिक पंड्या ने वनडे फॉर्मेट में खेलने से मना किया है. मीडिया रिपोर्टों में यह बात सामने आई है. ऐसे में कप्तान कौन होगा, इसे लेकर बड़ा सस्पेंस बन गया है.
Hardik Pandya Sri lanka ODI Update: जिम्बाब्वे दौरे पर यंग टीम इंडिया की कमान शुभन गिल ने संभाली थी. श्रीलंका दौरे पर टी20 फॉर्मे में टीम इंडिया का कप्तान कौन होगा, इसे लेकर तमाम सवाल बने हुए हैं. रोहित शर्मा के इस प्रारूप से संन्यास ले चुके हैं, ऐसे में भारतीय क्रिकेट एक बार फिर से कप्तानी को लेकर दुविधा में दिख रही है.
क्या टीम के उपकप्तान हार्दिक पंड्या को हॉट सीट पर बिठाना चाहिए या फिर सूर्यकुमार यादव को नेतृत्व की बागडोर सौंपनी चाहिए? भारत इस महीने के अंत में श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 मैच खेलेगा, जो नए कोच और भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर की पहली सीरीज है. भारत टी20 मैचों के बाद 3 वनडे भी खेलेगा.
बारबाडोस में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की खिताबी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका के बाद पंड्या रोहित के सिंहासन पर बैठने के लिए उपयुक्त विकल्प हैं. लेकिन इसी बीच पंड्या को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, बड़ौदा के इस खिलाड़ी के संदिग्ध फिटनेस रिकॉर्ड ने सूर्यकुमार के नाम को आगे ला दिया है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक पंड्या ने बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंटोल बोर्ड) को सूचित किया है कि वह व्यक्तिगत कारणों की वजह से श्रीलंका दौरे के लिए वनडे टीम का हिस्सा नहीं होंगे. भारतीय टीम 2 से 7 अगस्त तक श्रीलंका के साथ तीन वनडे खेलेगी.
इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है गंभीर ने सभी वरिष्ठ खिलाड़ियों रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह से श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे खेलने का आग्रह किया है. खिलाड़ियों ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है क्योंकि रोहित और कोहली ब्रेक लेकर अपने परिवारों के साथ विदेश यात्रा पर हैं.
बीसीसीआई के सूत्र ने बताया- हार्दिक की फिटनेस एक मुद्दा है, लेकिन उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बड़ी भूमिका निभाई. सूर्यकुमार के लिए, हमें टीम से फीडबैक मिला है कि उनकी कप्तानी शैली को ड्रेसिंग रूम ने अच्छी तरह से स्वीकार किया है.'

Attack on Sri Lanka Team in Lahore: 16 साल पहले 2009 में आज ही के दिन (3 मार्च) पाकिस्तान और श्रीलंकाई टीम को लाहौर में क्रिकेट मैच खेलना था. यह टेस्ट मुकाबला था, जो 1 से 5 मार्च के बीच खेला जा रहा था. लाहौर में दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के लिए श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तभी दर्जनभर नकाबपोश आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया था.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की. मैच में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए और फिर न्यूजीलैंड को 205 रन पर ऑल आउट कर दिया. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की जा रही है. VIDEO

पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. पाकिस्तानी टीम 5 दिन में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. वो एक भी मैच नहीं जीत सकी. उसने शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिया थे. जबकि तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से धुल गया था. ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा फैसला लिया है.