India से Double Mutant Corona Variant पहुंचा China, 18 लोगों के संक्रमित पाए जाने पर Dragon की बढ़ी चिंता
Zee News
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि चीनी नागरिक भारत से पहले काठमांडू पहुंचे, यहां दो दिन रुकने के बाद 21 अप्रैल को फ्लाइट से Chongqing के लिए रवाना हो गए. यहां लैंड करते ही उनकी टेस्टिंग की गई, जिसमें वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसके अलावा कुछ अन्य नागरिक भी भारतीय वेरिएंट की चपेट में हैं.
बीजिंग: भारत (India) में कहर बरपा रहा ‘डबल म्यूटेंट’ कोरोना वायरस (Coronavirus) वेरिएंट चीन पहुंच गया है. बीजिंग ने ऐसे 18 नए मामलों की पुष्टि की है, जिसमें पिछले महीने नई दिल्ली से चीन (China) लौटे उसके तीन नागरिक भी शामिल है. चाइनीज सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने स्टेट मीडिया को बताया कि भारत से आने वाले यात्रियों के बड़े पैमाने पर संक्रमण फैलाने की आशंका थी, लेकिन सख्त नियमों और स्क्रीनिंग के चलते क्लस्टर इन्फेक्शन के खतरे को टाल दिया गया. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, CDC के साप्ताहित प्रकाशन ‘CDC वीकली’ में बताया गया है कि हाल ही में तीन चीनी नागरिक भारत से काठमांडू के रास्ते दक्षिण-पश्चिमी शहर Chongqing पहुंचे थे, उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (Corona Positive) आई है. रिपोर्ट के अनुसार, जांच में पता चला है कि तीनों नागरिक भारत के नोएडा स्थिति एक मोबाइल कंपनी में काम करते हैं. 19 अप्रैल को वह कार से दिल्ली पहुंचे और वहां से काठमांडू की फ्लाइट ली.More Related News