IND Vs PAK Asia Cup: टीम इंडिया के लिए अनलकी रह चुका रिजर्व डे, चार साल पहले टूट गया था बड़ा सपना
AajTak
भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मुकाबला अब रिजर्व डे में पूरा होगा. भारत ने आखिरी बार 2019 के विश्व कप के दौरान रिजर्व डे पर कोई वनडे मैच खेला था. न्यूजीलैंड के खिलाफ उस सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को हार झेलनी पड़ी थी.
भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 में सुपर-चार स्टेज का मुकाबला बारिश के चलते रिजर्व डे (11 सितंबर) में चला गया है. 10 सितंबर को भारतीय पारी में 24.1 ओवरों का ही खेल हुआ था, जिसके बाद बारिश आई. मूसलाधार बारिश के बाद फिर से खेल शुरू नहीं हो पाया. खेल रोके जाने तक भारतीय टीम ने 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बनाए थे.
मैच अब आज (11 सितंबर) दोपहर तीन बजे यहीं से शुरू होगा. यानी भारत 147 रनों के स्कोर से आगे अपनी पारी को बढ़ाएगा. विराट कोहली और केएल राहुल क्रमश: आठ और 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. हालांकि रिजर्व डे में भी मैच पूरा हो पाएगा नहीं, इसे लेकर सस्पेंस है. Accuweather के मुताबिक आज कोलंबो में बारिश की आशंका 99 प्रतिशत है.
UPDATE - Play has been called off due to persistent rains 🌧️ See you tomorrow (reserve day) at 3 PM IST! Scorecard ▶️ https://t.co/kg7Sh2t5pM #TeamIndia | #AsiaCup2023 | #INDvPAK pic.twitter.com/7thgTaGgYf
...जब रिजर्व डे में टूटा था टीम इंडिया का सपना
भारतीय फैन्स के साथ रिजर्व डे को लेकर अच्छी यादें नहीं जुड़ी हुई हैं. भारत ने आखिरी बार 2019 के विश्व कप के दौरान रिजर्व डे पर कोई वनडे मैच खेला था. उस सेमीफाइनल मुकाबले में जब न्यूजीलैंड टीम बैटिंग कर रही थी तो पारी के 47वें ओवर बारिश आ गई जिसके बाद निर्धारित तिथि को मुकाबला आगे नहीं बढ़ पाया था.
फिर रिजर्व डे में न्यूजीलैंड ने बाकी गेंदें खेली और वह 239/8 रन बनाने में कामयाब रहा. जवाब में भारतीय टीम 221 रनों पर पैक हो गई और उसे 18 रनों से मैच गंवाना पड़ा. इस हार के साथ ही भारत फाइनल में नहीं पहुंच पाया और उसका तीसरी बार वनडे वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया. महेंद्र सिंह धोनी के इंटरनेशनल करियर का यह भी आखिरी मैच साबित हुआ.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में डेविड वॉर्नर, शार्दुल ठाकुर और मयंक अग्रवाल जैसे धुरंधर खिलाड़ियों को जोरदार झटका लगा. इन्हें कोई खरीदार नहीं मिला. अर्जुन तेंदुलकर पहले राउंड में नहीं बिके थे, लेकिन दूसरे राउंड में मुंबई इंडियंस ने खरीद लिया. अर्जुन सबसे पहले 2021 IPL सीजन में बिके थे. उन्हें मुंबई इंडियंस (MI) ने 20 लाख रुपये की बेस प्राइस पर खरीदा था.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तानी को लेकर टीम के डायरेक्टर ने एक बड़ा बयान दिया है. इस बयान के बाद से कयास लगाए जाने लगे हैं कि एक बार फिर विराट कोहली ही आरसीबी टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं. आरसीबी के डायरेक्टर मो बोबट ने कहा कि IPL मेगा ऑक्शन में पहले दिन की समाप्ति के बाद कोहली ने टीम मैनेजमेंट को रात में कुछ खास मैसेज किए.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन (25 नवंबर) अनकैप्ड ऑलराउंडर अंशुल कम्बोज ने धमाल मचा दिया. वो अपनी बेस प्राइस से 11 गुना ज्यादा कीमत में बिके. अंशुल कम्बोज इस बार मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये बेस प्राइस के साथ उतरे थे. तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर अंशुल ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी के एक मैच की एक पारी में 10 विकेट लिए थे. इसका इनाम उन्हें मेगा ऑक्शन में आकर मिला.
IPL 2025 सीजन का दो दिवसीय मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहा है. आज दूसरे यानी आखिरी दिन (25 नवंबर) की नीलामी चल रही है. ऑक्शन में इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर सैम करन महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सैम करन को 2.40 करोड़ रुपये में खरीद लिया. सैम करन पिछले सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेले थे.
Biggest win in Australia, AUS Vs IND 1st Test 2024: भारतीय क्रिकेट टीम ने पर्थ टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. रनों के लिहाज से मिली इस महाविजय ने 1977 के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है. वहीं ऑप्टस स्टेडियम में यह ऑस्ट्रेलिया की पहली हार रही.