IND vs IRE Harry Tector: जिसने भारत के खिलाफ बरसाए सबसे ज्यादा रन, उसे ही हार्दिक पंड्या ने गिफ्ट किया बैट
AajTak
आयरलैंड के युवा बल्लेबाज हैरी टेक्टर ने पहले टी20 मैच में नाबाद 64 रन बनाए थे. टेक्टर की बैटिंग के कप्तान हार्दिक पंड्या भी फैन बन गए हैं.
भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच में आयरलैंड के बल्लेबाज हैरी टेक्टर छाए रहे. 22 साल के टेक्टर ने 33 गेंदों पर 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 64 रनों की नाबाद पारी खेली. उनकी पारी की बदौलत आयरिश टीम 108 रनों के स्कोर तक पहुंच पाई. टेक्टर की बैटिंग के भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या भी फैन बन गए हैं. हार्दिक पंड्या ने टेक्टर को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं.
हार्दिक ने भेंट किया बल्ला
हार्दिक पंड्या ने पहले टी20 के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'उन्होंने कुछ शानदार शॉट खेले और जाहिर तौर पर वह 22 साल के हैं. मैंने उन्हें एक बल्ला भी दिया है, इसलिए हो सकता है कि वह कुछ और छक्के लगा सकें और शायद आईपीएल अनुबंध भी प्राप्त कर लें. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. उनकी अच्छे तरीके से देखभाल करने के अलावा उन्हें सही मार्गदर्शन दें.'
🎥 That moment when @hardikpandya7 revealed his conversations with Ireland's Harry Tector while handing over a bat after the first #IREvIND T20I. 👍 👍#TeamIndia pic.twitter.com/fB4IG6xHXN
हार्दिक ने आगे कहा, 'यह हमेशा क्रिकेट के बारे में नहीं होता है, यह आपकी पूरी लाइफस्टाइल को समझने और उसपर दांव लगाने के बारे में भी है. यदि टेक्टर इसे मैनेज कर सकते हैं, तो मुझे यकीन है कि वह न केवल आईपीएल में, बल्कि दुनिया की सभी टी20 लीगों में अपनी छाप छोड़ सकते हैं.'
फैन्स को लेकर कही ये बात
Pat Cummins on Perth Test: 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जोरदार होने वाली है, इस दौरान उन्होंने माना कि उनकी टीम भारत की तुलना में ज्यादा प्रेशर में है. वहीं उन्होंने अपनी टीम के साथियों को सलाह दी कि वो नकल ना करें, जानें कमिंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें.
IND vs AUS, Perth Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल से पर्थ में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. मैच से पहले पर्थ में जमकर बारिश हुई, जिस कारण पिच तैयार करने में क्यूरेटर को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पिच क्यूरेटर की मानें तो ऑप्टस में पारंपरिक पिच देखने को नहीं मिलेगी.
IND vs AUS 1st Test, Perth Weather Forecast: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. मगर पर्थ में इस समय बेमौसम बारिश हो रही है, जिसके कारण पिच तैयार करने में भी परेशानी हो रही है. वाका के मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड ने इस मामले में जानकारी दी है.
2021 के बाद से ऑस्ट्रेलिया की टीम में काफी बदलाव आए हैं. कप्तान बदलने के साथ-साथ टीम के खिलाड़ियों की भी फॉर्म लौट आई है. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज शायद भारत की कमजोर गेंदबाजी के सामने रन बटोरने में सक्षम हो सकते हैं. हम आपको बताएंगे कि ऐसे कौन पांच बल्लेबाज हैं, जिनसे भारतीय टीम के गेंदबाजों को खतरा हो सकता है.
Virat Kohli, IND vs AUS Test: भारतीय टेस्ट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. इससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर इयान हीली और शेन वॉट्सन समेत कई दिग्गज अपने गेंदबाजों को कोहली को आउट करने की सलाह देने लगे और अलग-अलग प्लान बताने लगे हैं.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.