
Ind vs Eng World cup Warm-up: टीम इंडिया को घाटा... इंग्लैंड के खिलाफ वॉर्म-अप मुकाबला रद्द, अब प्रैक्टिस के लिए बचा एक मैच
AajTak
भारत और इंग्लैंड का वॉर्म-अप मुकाबला बारिश के चलते रद्द कर दिया गया है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होना था. भारतीय टीम के लिए मैच रद्द होना किसी झटके से कम नहीं है. अब भारत के पास वर्ल्ड कप से पहले सिर्फ एक अभ्यास मैच बचा हुआ है.
आईसीसी ओडीआई क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के वॉर्म-अप मुकाबले में 30 सितंबर (शनिवार) को भारत का सामना इंग्लैंड से होना था. हालांकि बारिश के चलते यह मुकबला रद्द करना पड़ा. गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में निर्धारित इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. टॉस होने के कुछ समय बाद ही बारिश आ गई, जो लगातार जारी रही. ऐसे में बिना कोई गेंद फेंके ही मैच को रद्द करना पड़ा.
भारत का दूसरा प्रैक्टिस मैच नीदरलैंड से
भारतीय टीम के लिए वॉर्म-अप मैच रद्द होना किसी झटके से कम नहीं है. अब भारत के पास वर्ल्ड कप से पहले सिर्फ एक अभ्यास मैच बचा हुआ है. भारत अपना दूसरा अभ्यास मैच तीन अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगा, यह मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में होना है. हालांकि जिस तरीके का तिरुवनंतपुरम का ताजा मौसम है, वह टीम इंडिया के लिए चिंताएं बढ़ाने वाली हैं. तिरुवनंतपुरम में लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते अफगानिस्तान-साउथ अफ्रीका का वॉर्म-अप मुकाबला रद्द करना पड़ा था.
The #CWC23 warm-up match between India and England has been called off after persistent rain in Guwahati 🌧 pic.twitter.com/gFHCXNXq9R
वर्ल्ड कप के सभी वॉर्म-अप मैच दोपहर के दो बजे से खेले जाने हैं. इन मैचों में टीम के सभी 15 खिलाड़ियों को इसमें भाग लेने की अनुमति दी गई है. हैदराबाद, गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम में ये वॉर्म-अप मैच खेले जा रहे हैं. वॉर्म-अप मैचों की समाप्ति के बाद भारत में पांच अक्टूबर से वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होना है. जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. जबकि फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा. अपने घर में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया एक बार फिर खिताब पर कब्जा जमाना चाहेगी.
बाकी अभ्यास मैचों का शेड्यूल2 अक्टूबर- इंग्लैंड Vs बांग्लादेश, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी2 अक्टूबर- न्यूजीलैंड Vs दक्षिण अफ्रीका, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम3 अक्टूबर- अफगानिस्तान Vs श्रीलंका, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी3 अक्टूबर- भारत Vs नीदरलैंड, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम3 अक्टूबर- पाकिस्तान Vs ऑस्ट्रेलिया, राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद

Attack on Sri Lanka Team in Lahore: 16 साल पहले 2009 में आज ही के दिन (3 मार्च) पाकिस्तान और श्रीलंकाई टीम को लाहौर में क्रिकेट मैच खेलना था. यह टेस्ट मुकाबला था, जो 1 से 5 मार्च के बीच खेला जा रहा था. लाहौर में दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के लिए श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तभी दर्जनभर नकाबपोश आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया था.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की. मैच में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए और फिर न्यूजीलैंड को 205 रन पर ऑल आउट कर दिया. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की जा रही है. VIDEO

पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. पाकिस्तानी टीम 5 दिन में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. वो एक भी मैच नहीं जीत सकी. उसने शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिया थे. जबकि तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से धुल गया था. ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा फैसला लिया है.