
IND vs AUS Weather Report: आज बारिश से धुलेगा भारत-ऑस्ट्रेलिया का दूसरा मैच? जानिए नागपुर में मौसम का हाल
AajTak
भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज (23 सितंबर) नागपुर में टी20 मैच खेला जाएगा. मुकाबला शाम को 7 बजे से होगा. फिलहाल, ऑस्ट्रेलियाई टीम पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है. नागपुर में शुक्रवार को भारी बारिश की आशंका है. आइए जानते हैं यहां के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट के बारे में...
India vs Australia Nagpur Match: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज (23 सितंबर) नागपुर में टी20 मैच खेलना है. यह तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला है. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.00 बजे से खेला जाएगा. फिलहाल पहला मैच हारकर भारतीय टीम सीरीज में 0-1 से पीछे है.
नागपुर में इस समय बारिश का मौसम बना हुआ है. यहां आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. ऐसे में शाम को मैच हो पाएगा या नहीं, इसको लेकर भी सस्पेंस बना हुआ है. Accuweather के मुताबिक, शुक्रवार को नागपुर में बारिश की संभावना 80% है.
शाम को बारिश की आशंका बेहद कम
Accuweather के मुताबिक, फैन्स के लिए एक अच्छी खबर यह है कि शाम 7.00 बजे के बाद बारिश होने की संभावना 20% तक ही है. ऐसे में मैच होने की थोड़ी बहुत उम्मीद बंधी हुई है. नागपुर में शुक्रवार दोपहर को सबसे ज्यादा बारिश की आशंका है. ऐसे में स्टेडियम मैनेजमेंट के सामने मैदान को सुखाने और बारिश से बचाने की चुनौती रहेगी.
बता दें कि भारतीय टीम दूसरे मैच के लिए 21 सितंबर को ही नागपुर पहुंच गई थी. टीम को अगले दिन यानी 22 सितंबर को प्रैक्टिस करना था, लेकिन बारिश के कारण टीम इंडिया प्रैक्टिस नहीं कर सकी थी. ऐसे में लगातार दूसरे दिन भी (आज) बारिश के कारण मैच के धुलने की आशंका है.
नागपुर में शुक्रवार को मौसम का पूर्वानुमान

Attack on Sri Lanka Team in Lahore: 16 साल पहले 2009 में आज ही के दिन (3 मार्च) पाकिस्तान और श्रीलंकाई टीम को लाहौर में क्रिकेट मैच खेलना था. यह टेस्ट मुकाबला था, जो 1 से 5 मार्च के बीच खेला जा रहा था. लाहौर में दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के लिए श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तभी दर्जनभर नकाबपोश आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया था.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की. मैच में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए और फिर न्यूजीलैंड को 205 रन पर ऑल आउट कर दिया. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की जा रही है. VIDEO

पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. पाकिस्तानी टीम 5 दिन में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. वो एक भी मैच नहीं जीत सकी. उसने शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिया थे. जबकि तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से धुल गया था. ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा फैसला लिया है.