
Ind Vs Aus: रवींद्र जडेजा ने इमरान खान को पछाड़ा, रविचंद्रन अश्विन भी छाए... ऐसे लड़खड़ाया ऑस्ट्रेलिया
AajTak
रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने दिल्ली टेस्ट में फिर कहर बरपाया. दोनों ने इस मैच में बड़ी उपलब्धियां भी हासिल की. दिल्ली टेस्ट के पहले दिन ही भारतीय स्पिनर्स का कमाल देखने को मिला.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच चल रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन यह उसके लिए गलत साबित हुआ. क्योंकि रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी ने एक बार फिर अपना कमाल दिखाया और ऑस्ट्रेलिया फ्लॉप हो गया.
रविचंद्रन अश्विन ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने 100 टेस्ट विकेट पूरे किए, वहीं रवींद्र जडेजा ने अपने टेस्ट करियर के 250 विकेट पूरे किए. दोनों का यह रिकॉर्ड काफी स्पेशल है. खासकर तब जब यह टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हो रहा है.
रविचंद्रन अश्विन के नाम खास रिकॉर्ड हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में अपने 450 विकेट पूरे करने वाले रविचंद्रन अश्विन ने एक और रिकॉर्ड बनाया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं, ऐसा करने वाले वह दूसरे भारतीय बॉलर बने हैं. भारत की ओर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान अनिल कुंबले के नाम है.
Another day at office and another milestone for @ashwinravi99 👏👏 Do you reckon Australia is his favourite opponent?#INDvAUS pic.twitter.com/Oxohqv9HQi
बनाम ऑस्ट्रेलिया- • अनिल कुंबले- 20 टेस्ट, 111 विकेट, 30.32 औसत • रविचंद्रन अश्विन- 20 टेस्ट, 100 विकेट, 29.38 औसत • हरभजन सिंह- 18 टेस्ट, 95 विकेट, 29.95 औसत
Milestone 🚨 - @imjadeja becomes the fastest Indian and second fastest in world cricket to 250 Test wickets and 2500 Test runs 🫡🫡#INDvAUS pic.twitter.com/FjpuOuFbOK

Attack on Sri Lanka Team in Lahore: 16 साल पहले 2009 में आज ही के दिन (3 मार्च) पाकिस्तान और श्रीलंकाई टीम को लाहौर में क्रिकेट मैच खेलना था. यह टेस्ट मुकाबला था, जो 1 से 5 मार्च के बीच खेला जा रहा था. लाहौर में दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के लिए श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तभी दर्जनभर नकाबपोश आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया था.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की. मैच में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए और फिर न्यूजीलैंड को 205 रन पर ऑल आउट कर दिया. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की जा रही है. VIDEO

पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. पाकिस्तानी टीम 5 दिन में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. वो एक भी मैच नहीं जीत सकी. उसने शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिया थे. जबकि तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से धुल गया था. ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा फैसला लिया है.