
Imran Khan News: पाकिस्तान को कर्ज के बोझ में दबा छोड़ गए इमरान, आगे और बदतर होंगे हालात?
AajTak
पाकिस्तान की इमरान खान की सत्ता पलटने में विपक्ष के संघर्ष के अलावा पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट की बहुत बड़ी भूमिका है. इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट बिना किसी पूर्वाग्रह या दबाब में आये कानून के साथ खड़ा रहा. वैसे पाकिस्तान में कानून जैसा शब्द सिर्फ़ किताबों और भाषणों सुनाई देता है लेकिन पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने अपनी ये छवि बना रखी है कि वो केवल संविधान के अनुसार चलती है. दरअसल पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट का टर्निंग प्वाइंट भी तब आया जब 2001 में जनरल परवेज मुशर्रफ ने देश का राष्ट्रपति बनने के बाद संविधान बदला दिया.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.