
Imran Khan News: पाकिस्तान की राजनीति में भूचाल, चीन का क्या है रोल?
AajTak
पाकिस्तान की राजनीति में वो सब देखने को मिल गया जिसकी कल्पना किसी राजनीतिक पंडित ने नहीं की थी. प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी सरकार को गिरने से बचा लिया. इमरान खान के खिलाफ विपक्ष नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव लाया था. स्पीकर ने इमरान खान के विदेशी साजिश के दावे पर हामी भरते हुए अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया था. लेकिन अब बताया जा रहा है कि इमरान की विदेशी साजिश वाले बयान पर पाकिस्तानी सेना को भी भरोसा नहीं है. अब इतना सबकुछ हुआ, पाकिस्तान में कुछ ही घंटों के अंदर जमीन पर तमाम सियासी समीकरण बदल गए, लेकिन चीन ने इस मुद्दे पर ज्यादा कुछ नहीं बोला. पाकिस्तान का सबसे बड़ा हितैषी बनने का दावा करने वाला चीन इस मुद्दे पर ज्यादा कुछ बोलने से बच रहा है. चीन के विदेश मंत्रालय ने इस पूरे राजनीतिक घटनाक्रम को पाकिस्तान का अंदरूनी मामला बताया है और इसमें हस्तक्षेप ना करने की बात कर रहा है. देखें ये वीडियो.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!