Imran Khan की गिरफ्तारी पर साथ देने से किया इनकार, पाकिस्तान के इस अधिकारी ने दिया इस्तीफा
AajTak
पाकिस्तान में इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर जारी विवाद बढ़ता ही जा रहा है. पाकिस्तान की एंटी-करप्शन वॉचडॉग के प्रमुख ने इमरान खान को गिरफ्तार करने की कार्रवाई में शामिल होने से इनकार करते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि उन पर गिरफ्तारी को लेकर दबाव बनाया जा रहा था.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान के ऊपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. पड़ोसी मुल्क की शहबाज शरीफ सरकार किसी भी कीमत पर जल्द से जल्द इमरान को गिरफ्तार कराना चाहती है. इसके लिए सरकार हर जतन कर रही है. हाल ही में 17 फरवरी को लाहौर पुलिस इमरान को गिरफ्तार करने के लिए उनके जमान पार्क इलाके में स्थित घर पहुंची थी. हालांकि, PTI समर्थकों के हंगामे के बाद उन्हें खाली हाथ वापस लौटना पड़ा था. अब इमरान की गिरफ्तारी का दबाव बनाने पर एक अधिकारी के इस्तीफा देने का मामला सामने आया है.
इस्तीफा देते हुए पाकिस्तान की एंटी-करप्शन वॉचडॉग के प्रमुख ने कहा कि सरकार उनसे वह काम करने के लिए कह रही थी, जो उन्हें मंजूर नहीं था. पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि NAB के अध्यक्ष आफताब सुल्तान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्हें जुलाई 2022 में जावेद इकबाल के रिटायरमेंट के बाद यह जिम्मेदारी मिली थी. आफताब का कार्यकाल 3 साल का था, लेकिन उन्होंने एक साल पूरे होने से पहले ही पद छोड़ दिया.
अपने इस्तीफे के बाद आफताब ने पाकिस्तान के न्यूज चैनल जियो टीवी को एक इंटरव्यू दिया. उन्होंने कहा कि वह ऐसा काम बिल्कुल नहीं करना चाहते जो उनके जमीर को मंजूर न हो. इसलिए उन्होंने पद छोड़ देना ही ठीक समझा. फिलहाल आफताब ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि उन्हें ऐसा कौन सा काम करने के लिए कहा जा रहा था, जो वह नहीं करना चाहते थे. लेकिन सूत्रों के मुताबिक उन पर इमरान खान को गिरफ्तार करने का दबाव बनाया जा रहा था. पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार लगातार आफताब से इमरान को गिरफ्तार करने के लिए कह रही थी. हालांकि, शहबाज सरकार ने आफताब के इस्तीफे का कारण व्यक्तिगत बताया है.
आफताब के इस्तीफे पर PTI नेता और पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान की फांसीवादी सरकार के पतन की दिशा में यह एक बड़ा कदम है. बता दें कि आफताब सुल्तान ने पाकिस्तान के पंजाब विश्वविद्यालय से लॉ में ग्रेजुएशन किया था. इसके बाद उन्होंने कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से एलएलएम किया. सुल्तान ने एडिनबर्ग विश्वविद्यालय से कानूनी अध्ययन में एमएससी की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद उन्होंने पुलिस में काम किया और एक ईमानदार अधिकारी के रूप में नाम कमाया. 2018 में उन्हें इंटेलिजेंस ब्यूरो के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया था.
इमरान खान की क्यों हो सकती है गिरफ्तारी?
इमरान खान 2018 में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने थे. उन्हें अरब देशों की यात्राओं के दौरान वहां के शासकों से महंगे गिफ्ट मिले थे. उन्हें कई यूरोपीय देशों के राष्ट्रप्रमुखों से भी बेशकीमती गिफ्ट मिले थे, जिन्हें इमरान ने तोशाखाना में जमा करा दिया था. लेकिन इमरान खान ने बाद में तोशाखाना से इन्हें सस्ते दामों पर खरीदा और बड़े मुनाफे में बेच दिया. इस पूरी प्रक्रिया को उनकी सरकार ने बकायदा कानूनी अनुमति दी थी.
क्या इजरायल के निशाने पर पाकिस्तान है? क्या पाकिस्तान के एटमी हथियारों को इजरायल तबाह करने का प्लान बना रहा है? क्या पाकिस्तान पर अमेरिकी बैन के पीछे इजरायल है? हमारा पड़ोसी देश भारत के अलावा अब इजरायल के खौफ में जीने को मजबूर है. पाकिस्तान को लग रहा है कि ईरान में सरकार बदलने के बाद पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को निशाना बनाया जाएगा. देखें वीडियो.
क्या इजरायल के निशाने पर पाकिस्तान है. क्या पाकिस्तान के एटमी हथियारों को इजरायल तबाह करने का प्लान बना रहा है. क्या पाकिस्तान पर अमेरिकी बैन के पीछे इजरायल है? हमारा पड़ोसी देश भारत के अलावा अब इजरायल के खौफ में जीने को मजबूर है. पाकिस्तान को ऐसा क्यों लग रहा है कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को निशाना बनाया जाएगा? देखें.
हिंसक प्रदर्शनों के बीच अगस्त में शेख हसीना की सरकार गिर गई, और उन्होंने भारत में शरण ली. फिलहाल बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस सरकार है, जो देश पर हसीना को लौटाने का दबाव बना रही है. हाल में एक बार फिर वहां के विदेश मंत्रालय ने राजनयिक नोट भेजते हुए पूर्व पीएम की वापसी की मांग की. भारत के पास अब क्या विकल्प हैं?