IDF ने गाजा के अस्पताल से पकड़े हमास के 100 लड़ाके, मिला हथियारों का बड़ा जखीरा
AajTak
गाजा में इजरायली सेना का सैन्य ऑपरेशन लगातार जारी है. इस बीच आईडीएफ ने हमास पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसके लड़ाके अस्पताल को अपने ठिकाने के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं. इतना ही ही अस्पताल आने-जाने वाली एंबुलेंस का इस्तेमाल अपनी आवाजाही के लिए कर रहे हैं.
गाजा में इजरायली सेना का सैन्य ऑपरेशन लगातार जारी है. इस बीच आईडीएफ ने हमास पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसके लड़ाके अस्पताल को अपने ठिकाने के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं. इतना ही ही अस्पताल आने-जाने वाली एंबुलेंस का इस्तेमाल अपनी आवाजाही के लिए कर रहे हैं. उसका कहना है कि हमास के लड़ाके कमल अदवान अस्पताल में मौजूद हैं. उनका पूरी इमारत पर कब्जा है. यहां से करीब 100 लड़ाके पकड़े गए हैं.
आईडीएफ ने बताया कि एक एंबुलेंस के ड्राइवर को संदेह के आधार पर पकड़ा गया. उसने पूछताछ के दौरान बताया कि आतंकवादी गतिविधियों के लिए कमाल अदवान अस्पताल का उपयोग किया जा रहा है. अस्पताल में हथियारों का जखीरा रखा हुआ है. इसके बाद एक ऑपरेशन के दौरान आईडीएफ ने वहां से करीब 100 आतंकियों को पकड़ा है, जो आम लोगों की आड़ में भागने की कोशिश कर रहे थे. यहां से आतंकी फंड और खुफिया दस्तावेज भी मिले हैं.
उधर, गाजा में इजरायली सैन्य ऑपरेशन की वजह से आम लोग खून के आंसू रोने पर मजबूर हो गए हैं. चारों तरफ मलबे में तब्दील इमारतें, शवों के ढेर, चींखते-चिल्लाते लोग और अफरा-तफरी नजर आ रही है. ये दर्दनाकर तस्वीरें किसी के भी रोंगटे खड़े कर देने वाली है. रविवार को इज़रायली सेना ने एक स्कूल में शरण लेने वाले शती कैंप को निशाना बनाया. इस हमले में 9 फिलिस्तीनियों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 20 लोग ज़ख्मी हो गए.
इनमें कई फिलिस्तीनियों की हालत गंभीर बनी हुई है. मरने वालों में तीन फिलिस्तीनी पत्रकार भी शामिल हैं. इनमें हमास अल-अक्सा टेलीविजन में डिजिटल मीडिया के प्रमुख सईद राडवान, हनिन बरौद और हमजा अबू सेलमेया भी मारे गए. 7 अक्टूबर 2023 के बाद से इजरायली हमले में अबतक 180 पत्रकारों की मौत हो चुकी है. इस हमले पर इज़रायली सेना की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उसमें कहा गया है कि वो स्कूल पर हमले की रिपोर्ट पर गौर कर रहे हैं.
हालांकि, इन सबके बीच एक राहत देने वाली खबर भी सामने आ रही है. इजरायल और हमास के बीच गाजा में पिछले एक साल से छिड़ी जंग थम सकती है. मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल-फतेह अल सीसी ने इस जंग को रोकने के लिए प्रस्ताव दिया है. उनका कहना है कि उनके देश ने इजरायल और हमास के बीच दो दिन के संघर्षविराम का प्रस्ताव रखा है. इस दौरान गाजा में बंधक बनाए गए चार इजरायलियों को रिहा कर दिया जाएगा.
इसके बदले में इजरायल के जेलों में बंद कुछ फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई और गाजा पट्टी में मानवीय सहायता पहुंचाना शामिल है. ये पहली बार है जब मिस्र के राष्ट्रपति ने सार्वजनिक रूप से ऐसी योजना प्रस्तावित की है. माना जा रहा है कि मिस्र के राष्ट्रपति की ओर से इस तरह का प्रस्ताव, पिछले एक साल से चली आ रही जंग को स्थाई युद्धविराम की तरफ ले जाएगा. लेकिन इस पर इजरायल या हमास की प्रतिक्रिया नहीं आई है.
स्थानीय पुलिस का कहना है कि बैलट बॉक्स में आग लगने की ये घटनाएं वॉशिंगटन और ओरेगन की है. यहां सोमवार को बैलट बॉक्स में आग लग गईं. ओरेगन के पोर्टलैंड और वॉशिंगटन के वैंकूवर में एक पोलिंग बूथ पर बैलट बॉक्स में आग लग गई. पांच नवंबर को होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव से पहले बैलट बॉक्स में आग लगने की इन घटनाओं की जांच एफबीआई कर रही है.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो जो बाइडेन हर साल दिवाली का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाते हैं. इस बार भी राष्ट्रपति बाइडेन ने 'व्हाइट हाउस' में बड़ी संख्या में आए भारतीय अमेरिकियों के साथ दिवाली मनाई. बड़ी तादाद में प्रवासी भारतीय इस उत्सव में शामिल हुए. व्हाइट हाउस में बाइडेन की ये आखिरी दिवाली है क्योंकि उन्होंने खुद को राष्ट्रपति पद की रेस से इस बार बाहर कर लिया है. देखें बाइडेन क्या बोले.
इजरायल ने अपनी जगह से 2000 किलोमीटर दूर ईरान में घुसकर हमला किया. अपने लेटेस्ट F-35, F-15C/D Eagle और F-16I Sufa फाइटर जेट से प्रेसिशन स्ट्राइक किए गए. टारगेट ईरान के मिलिट्री ढांचे थे. यानी हथियार डिपो, कम्यूनिकेशन सेंटर, मिलिट्री कमांड और राडार सेंटर्स. राडार सेंटर्स को उड़ाने के बाद अब ईरान एक तरह से अंधा हो गया है.
अमेरिका में 5 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. अब पूरी दुनिया की निगाहें इन चुनावों पर टिकी हैं. रिपब्लिकन प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस ने अपनी पूरी ताकत झोंकी है. इस बीच, दुनिया के सबसे अमीर और टेस्ला के CEO एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन किया है.