ICC Champions Trophy 2025 LIVE Updates: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान कुछ ही देर में... ये हो सकता है 15 सदस्यीय स्क्वॉड
AajTak
Team India Squad For Champions Trophy: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम की घोषणा होने वाली है. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश से खेलेगी. चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में 8 टीमों के बीच कुल 15 मुकाबले होंगे.
India Squad For ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान थोड़ी देर में होगा. 18 जनवरी (शनिवार) को मुंबई में होने जा रहे प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और रोहित शर्मा टीम की घोषणा करेंगे. टीम चयन के लिए मीटिंग जारी है और कुछ ही देर में खिलाड़ियों का नाम सबके सामने होगा.
चैम्पियंस ट्रॉफी इस बार 'हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान और दुबई में खेला जाना है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 19 फरवरी को मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में होगा. जबकि भारतीय टीम अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी.
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय संभावित भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज/वॉशिंगटन सुंदर.
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में 8 टीमों के बीच कुल 15 मुकाबले होंगे. टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप-ए में हैं. उनके साथ बाकी दो टीमें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं. जबकि ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड को रखा गया है. सभी 8 टीमें अपने-अपने ग्रुप में 3-3 मुकाबले खेलेंगी. इसके बाद हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी. पहला सेमीफाइनल दुबई, जबकि दूसरा लाहौर में होगा. इसके बाद फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. ऐसे में यदि कोई टीम फाइनल तक पहुंचती है, तो वो टूर्नामेंट में कुल 5 मैच खेलेगी.
चैम्पियंस ट्रॉफी के ये सभी 15 मुकाबले 4 वेन्यू पर खेले जाएंगे. इसमें 3 वेन्यू पाकिस्तान में होंगे. जबकि एक वेन्यू दुबई रहेगा. भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में ही खेलेगी. यदि भारतीय टीम क्वालिफाई करती है, तो फाइनल भी दुबई में होगा. वरना खिताबी मुकाबला 9 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा. सेमीफाइनल मैचों और फाइनल के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है. पहला सेमीफाइनल दुबई में होगा. जबकि दूसरा सेमीफाइनल लाहौर में खेला जाएगा. एक सेमीफाइनल समेत 10 मुकाबले पाकिस्तान के 3 वेन्यू पर होंगे. यह तीनों वेन्यू लाहौर, कराची और रावलपिंडी हैं.
चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप ग्रुप ए - पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश ग्रुप बी - दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड
दिल्ली पुलिस ने पैरोल जंपर और सीरियल किलर चंद्रकांत झा को गिरफ्तार कर लिया है. उसने तिहाड़ जेल के आसपास 18 हत्या की वारदातों को अंजाम दिया था. साल 2013 में उसे आजीवन कारावास की सजा हुई थी. इसके बाद साल 2023 में उसे 90 दिन की पैरोल मिली. पैरोल की अवधि खत्म होने पर जब वह जेल नहीं लौटा तो पुलिस ने केस दर्ज कर तलाश शुरू की थी.
अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हमले के मामले में पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि हमलावर मुंबई से बाहर भाग चुका है या शहर के आस-पास ही छिपा है. घटना के बाद से आरोपी की हरकतों पर नजर रखने के लिए पुलिस लोकल और एक्सप्रेस ट्रेनों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस की 35 टीमें इस केस में जुटी हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है.
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 18 जनवरी, 2025 की खबरें और समाचार: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले मामले में संदिग्ध की नई तस्वीर सामने आई है. बिहार में चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार का बयान आया है. राजस्थान में प्राइमरी स्कूलों के बाद अब 160 सेकेंडरी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है.
अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हमले के मामले में पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि हमलावर मुंबई से बाहर भाग चुका है या शहर के आस-पास ही छिपा है. घटना के बाद से आरोपी की हरकतों पर नजर रखने के लिए पुलिस लोकल और एक्सप्रेस ट्रेनों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस की 35 टीमें इस केस में जुटी हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है.
उत्तराखंड के टिहरी जिले में ठंड से बचने के लिए एक कपल ने कमरे में अंगीठी जलाकर रख ली और दोनों सो गए. इससे दोनों का दम घुट गया. पति-पत्नी एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. सुबह जब परिजनों ने कमरे का दरवाजा खटखटाया तो काफी देर तक कोई जवाब नहीं मिला. इस पर लोगों ने दरवाजा तोड़ा तो दोनों बिस्तर पर मृत मिले.
हमलावर के बारे में अब तक जो सबसे पुख्ता जानकारी पुलिस को हाथ लगी है, उसके मुताबिक उसने वारदात के बाद अपना हुलिया बदल लिया था. इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर ये जानकारी सामने आई है. मुंबई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हमला करने वाला संदिग्ध मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन और रेलवे स्टेशन के बीच नजर आया था.
मुंबई पुलिस सैफ अली खान पर हुए हमले के आरोपी को 45 घंटे बाद भी पकड़ नहीं पाई है, हालांकि 35 टीमें हमलावर को तलाश रही हैं. घटना के बाद हमलावर ने कपड़े बदलकर खुद को छुपाने की कोशिश की थी. हमलावर ने सैफ के घर में घुसकर हमला किया और भाग निकला. इस हमले में सैफ की जान बाल-बाल बच गई. वह अस्पताल में भर्ती हैं और आईसीयू से सामान्य कमरे में शिफ्ट किए गए हैं.