Human Intestine में पाए जाते हैं 54,118 वायरस; खाने को पचाने में है अहम भूमिका
Zee News
स्टडी में सामने आया है कि ये वायरस (Virus) बैक्टीरिया को 'खाते' हैं लेकिन मानव कोशिकाओं (Human cells) पर हमला नहीं कर सकते.
ब्रिस्बेन: नेचर माइक्रोबायोलॉजी में पब्लिश एक स्टडी में मानव आंत (Human intestine) में लाइव वायरस (Live Virus) की 54, 118 प्रजातियों की पहचान की गई है. इनमें से 92 प्रतिशत अब से पहले अज्ञात मानी जाती थीं. द यूनिवर्सिटी ऑफ क्वींसलैंड के फिलिप ह्यूजेनहोल्ट्ज और यूनिवर्सिटी ऑफ क्वींसलैंड के सू जेन लोव ने कहा, कैलिफोर्निया स्थित ज्वाइंट जीनोम इंस्टिट्यूट और स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में की गई स्टडी के दौरान पाया कि इनमें से अधिकतर प्रजातियां बैक्टीरिया खोर होती हैं. स्टडी में सामने आया है कि ये वायरस बैक्टीरिया को 'खाते' हैं लेकिन मानव कोशिकाओं (Human cells) पर हमला नहीं कर सकते. हममें से अधिकांश लोग जब वायरस का नाम सुनते हैं तो हम उन जीवों के बारे में सोचने लग जाते हैं जो हमारी सेल्स को कण्ठमाला, खसरा या फिलहाल मौजूद Covid-19 जैसी बीमारियों से संक्रमित करते हैं. हमारे शरीर में और विशेषकर पेट में इन सूक्ष्म परजीवियों (microscopic parasites) की एक बड़ी संख्या है.More Related News