How to lose weight: तुलसी के पत्ते पिघला देंगे शरीर की चर्बी, जानें इस्तेमाल करने का तरीका
Zee News
tulsi leaves benefits: तुलसी के पत्ते सिर्फ हमारे शरीर को इंफेक्शन से बचाने में ही मदद नहीं करते हैं. बल्कि यह शरीर की चर्बी कम करने में भी मदद करते हैं.
how to lose weight: तुलसी को औषधीय पौधा माना जाता है. हजारों वर्षों से भारतीय सभ्यता में तुलसी को आंगन में लगाने का चलन है. तुलसी के पत्तों में कई स्वास्थ्य गुण होते हैं, जो हमारे इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाते हैं और कई संक्रमण से बचाव पैदा करते हैं. लेकिन तुलसी के पत्ते हमारे शरीर की चर्बी को कम करने में भी मदद करते हैं. आइए जानते हैं कि शरीर की चर्बी कम करने (reduce body fat) में तुलसी के पत्ते कैसे मददगार हैं. वजन घटाने के लिए तुलसी के पत्ते उपयोग करने का तरीका (Tulsi leaves benefits to reduce weight) तुलसी के पत्ते पानी से साफ करके सीधे भी खाए (how to use basil leaves for weight loss) जा सकते हैं. लेकिन कुछ लोग इसे खा नहीं पाते हैं. इसलिए आप तुलसी के 5 से 6 पत्तों को पानी में उबाल लें. इस पानी में तुलसी के बीज भी मिलाए जा सकते हैं. अब इसमें पुदीना के कुछ पत्ते और नींबू का रस मिला लें. अब इसे ठंडा करके पीएं. इसके अलावा तुलसी के पत्तों की चाय पीना भी काफी फायदेमंद होता है.Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.