Honor ने लॉन्च किया फिंगरप्रिंट सेंसर वाला धमाकेदार Laptop, बड़ी स्क्रीन के साथ होंगे शानदार फीचर्स, जानिए कीमत
Zee News
Honor ने चीन में Honor MagicBook V 14 लैपटॉप लॉन्च किया है. लैपटॉप में ISP चिप के साथ 5-मेगापिक्सल का डुअल-कैमरा सेटअप है. आइए जानते हैं Honor MagicBook V 14 के बारे में खास बातें...
नई दिल्ली. Honor ने चीन में अपने हालिया लॉन्च इवेंट में MagicBook लाइनअप के तहत कुछ लैपटॉप लॉन्च किए हैं, जिसमें Honor MagicBook V 14 भी शामिल है. यह इंटेल ईवो प्लेटफॉर्म प्रमाणित होने वाला हॉनर का पहला नोटबुक है और यह दुनिया का पहला लैपटॉप है जो पहले से नए विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ इंस्टॉल आता है. Honor MagicBook V 14 में 3:2 आस्पेक्ट रेश्यो वाली 14.2 इंच की एलटीपीएस एलसीडी डिस्प्ले, 2.5K स्क्रीन रेजोल्यूशन और 90Hz की रिफ्रेश रेट है. यह 100% sRGB रंग गैमिट को कवर करता है, 1.07 बिलियन रंग दिखाता है, और 400nits की अधिकतम ब्राइटनेस प्रदान करता है.
दिलचस्प बात यह है कि वीडियो कॉल की क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए लैपटॉप में ISP चिप के साथ 5-मेगापिक्सल का डुअल-कैमरा सेटअप है. यह चार स्पीकर और चार माइक्रोफोन के साथ-साथ डायरेक्शनल पिकअप के साथ-साथ 5 मीटर दूर-क्षेत्र पिकअप के लिए भी आता है.