![Honda ने चुपके से लॉन्च किया Activa 125 H-Smart! स्मार्ट फीचर्स से लैस स्कूटर की कीमत है इतनी](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202303/honda_activa_red-amp-sixteen_nine.jpg)
Honda ने चुपके से लॉन्च किया Activa 125 H-Smart! स्मार्ट फीचर्स से लैस स्कूटर की कीमत है इतनी
AajTak
Activa 125 H-Smart अपने सेग्मेंट की पहली स्कूटर है, जिसमें कंपनी ने ये स्मार्ट-की (Smart Key) फीचर दिया है. ये स्कूटर कुल पांच रंगों में उपलब्ध है. इस स्कूटर में कंपनी ने कुछ बड़े बदलाव किए हैं, जो कि इसे और भी ज्यादा स्मार्ट बनाते हैं.
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने बीते जनवरी महीने में अपने मशहूर स्कूटर Activa 6G को नए H-Smart तकनीक के साथ लॉन्च किया था. हाल ही में कंपनी ने अपने Activa 125 H-Smart के टीज़र को जारी किया था, अब कंपनी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर इस स्कूटर की कीमत को अपडेट कर दिया है. नए स्मार्ट फीचर से लैस Activa 125 H-Smart स्कूटर की कीमत 88,093 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है.
हालांकि अभी कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस स्कूटर के लॉन्च की घोषणा नहीं की है. यहां पर जो कीमत दी गई है वो ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार है. कंपनी का कहना है कि, नई Activa 125 अब पहले से और भी ज्यादा स्मार्ट हो गई है, और ये सेग्मेंट की पहली स्कूटर है जिसमें स्मार्ट-की (Smart-Key) फीचर दिया गया है. एच-स्मार्ट टेक्नोलॉजी के साथ डिज़ाइन किया गया, स्मार्ट Key आपके ड्राइविंग एक्सपीरिएंस को सुविधाजनक बनाता है. इसमें एक डिजिटल मीटर दिया गया है जो आपको आपकी पूरी राइड के दौरान रियल टाइम अपडेट देता है.
Honda Activa 125 H-Smart में क्या है ख़ास:
नई स्कूटर में कंपनी ने उन्हीं फीचर्स को शामिल किया है जो कि पिछली बार Activa H-Smart में देखने को मिला था. इस स्कूटर में कंपनी ने नए (Smart-Key) के साथ ही कई अन्य एडवांस फीचर्स को शामिल किया है, जो कि आपके ड्राइविंग एक्सपीरिएंस को पूरी तरह से बदल देगा. नई एक्टिवा में एंटी-थेफ्ट अलार्म जैसे फीचर्स को भी शामिल किया गया है, जो कि वाहन को चोरी होने से बचाते में मदद करता है.
कंपनी का दावा है कि आपकी स्कूटर आपके नज़रों से दूर होने के बावजूद भी सुरक्षित रहेगी. एंटी-थेफ्ट सिस्टम आपके स्कूटर को पूरी तरह सुरक्षित रखने में पूरी मदद करता है. जब आप अपने स्कूटर को कही पार्क करते हैं तो आपको बार-बार लॉक चेक करने की कोई जरूरत नहीं है, बल्कि आप जैसे ही स्कूटर से दो मीटर दूर जाते हैं इमोबिलाइज़र फंक्शन एक्टिवेट हो जाता है और Smart-Key लॉक को कंट्रोल करना शुरू कर देता है.
आमतौर पर स्कूटर के किसी फंक्शन को लॉक या अनलॉक करने के लिए आपको उसे मैनुअली ऑपरेट करना पड़ता है. लेकिन नई एक्टिवा के साथ ऐसा नहीं है, आप Smart Key के माध्यम से आसानी से स्कूटर सीट, फ्यूल कैप, हैंडल इत्यादि को आसानी से लॉक/अनलॉक कर सकते हैं. यदि आप अपने स्कूटर को भीड़ भरी पार्किंग में खड़ी कर देते हैं तो इसे ढूढ़ने के लिए आपको परेशानी नहीं होगी. कंपनी ने नई होंडा एक्टिवा में स्मार्ट फाइंड सिस्टम दिया है. आप अपने स्कूटर को Smart Key के माध्यम से आसानी से ढूढ़ सकते हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250210163200.jpg)
Valentine's Week 2025: 8 फरवरी को वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन यानी प्रपोज डे (Propose day) के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. वैसे तो ये पूरा हफ्ता ही प्रपोज वाला होता है. लेकिन अगर आप किसी को इस वीक प्रपोज करने का प्लान बना रहे हैं तो कुछ गलतियां करने से बचें. उन गलतियों के बारे में आर्टिकल में जानेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210091745.jpg)
सोशल मीडिया पर रील्स का दौर है, जहां लोग अपनी पोस्ट्स के जरिए वायरल होने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. फीड में अक्सर ऐसे अजीबो-गरीब वीडियो देखने को मिलते हैं. इसी कड़ी में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक डॉगी जीप की बोनट पर खड़ा है, लेकिन इस डॉगी को इस तरह तैयार किया गया है कि वो बब्बर शेर जैसा दिखे. सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि लोग पहली नजर में इसे सच में शेर ही मान लेते हैं!
![](/newspic/picid-1269750-20250210090423.jpg)
प्रयागराज में माघ पूर्णिमा से पहले भीषण ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है. दिल्ली से आने वाले यात्रियों को 24 घंटे का समय लग रहा है. शहर से 20 किलोमीटर पहले ही वाहनों को रोका जा रहा है. यात्री मजबूरी में 4-5 किलोमीटर पैदल चल रहे हैं और फिर ऑटो से यात्रा कर रहे हैं. होटल तक पहुंचने में भी परेशानी हो रही है. देखें वीडियो.