![Holika Dahan 2023: होलिका दहन पर ये एक गलती आपको कर सकती है कंगाल, भूलकर भी न करें](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202302/untitled-3_5-sixteen_nine.jpg)
Holika Dahan 2023: होलिका दहन पर ये एक गलती आपको कर सकती है कंगाल, भूलकर भी न करें
AajTak
भगवान विष्णु ने जब नरसिंह का अवतार लेकर भक्त प्रह्लाद की रक्षा की थी, तब से होली का त्योहार मनाने की परंपरा चली आ रही है. होलिका दहन पर लोग लकड़ी, उपले और झाड़ को एक जगह इकट्ठा करके उसे अग्नि के हवाले कर देते हैं. होलिका दहन के दिन कुछ गलतियां बिल्कुन नहीं करनी चाहिए. ये गलतियां धनवान को भी कंगाल कर सकती हैं.
Holika Dahan 2023: होली का त्योहार आने वाला है. इस साल होलिका दहन 7 मार्च को है और 8 मार्च को रंग वाली होली खेली जाएगी. पौराणिक कथा के अनुसार, श्री हरि विष्णु ने जब नरसिंह का अवतार लेकर भक्त प्रह्लाद की रक्षा की थी, तब से होली का त्योहार मनाने की परंपरा चली आ रही है. होलिका दहन पर लोग लकड़ी, उपले और झाड़ को एक जगह इकट्ठा करके उसे अग्नि के हवाले कर देते हैं. ज्योतिषविदों का कहना है कि होलिका दहन के दिन कुछ गलतियां बिल्कुल नहीं करनी चाहिए. ये गलतियां धनवान को भी कंगाल कर सकती हैं.
उधार पैसा- होलिका दहन पर कभी किसी से रुपया-पैसा उधार नहीं लेना चाहिए. ऐसा कहते हैं कि जो लोग इस दिन रुपए-पैसे का लेन-देन करते हैं, उन्हें हमेशा कंगाली घेरे रहती है. इससे घर की सुख-संपन्नता में भी कमी आती है. इसलिए ये गलती बिल्कुल न करें.
ये लोग न करें होलिका दहन- ऐसा कहते हैं कि जिन लोगों के पास केवल एक पुत्र है, उन्हें होलिका दहन की अग्नि प्रज्वलित नहीं करनी चाहिए. हालांकि जिन लोगों के पास एक पुत्र और एक पुत्री है, वे होलिका दहन कर सकते हैं.
सफेद चीजों से परहेज- होलिका दहन के दिन सफेद चीजों को खाने से परहेज करना चाहिए. इस दिन सफेद चीजों का सेवन अच्छा नहीं माना जाता है. होलिका दहन फाल्गुन पूर्णिमा को किया जाता है और इस दिन सफेद चीजें नकारात्मक शक्तियों को जल्दी आकर्षित करती हैं. इसलिए सफेद मिठाई, खीर, दूध, दही या बताशा आदि से परहेज करें.
इन पेड़ों की लकड़ी न जलाएं- होलिका दहन में झाड़ या सूखी लकड़ियां जलाई जाती हैं. इसमें कभी भी आम, वट और पीपल की लकड़ी नहीं जलानी चाहिए. दरअसल फाल्गुन में इन तीनों पेड़ों की नई कोपलें निकलती हैं, इसलिए इन्हें जलाना वर्जित होता है. आप गूलर या अरंड के पेड़ की लकड़ी का इस्तेमाल करें तो बेहतर होगा.
माता का अपमान- इस दिन भूलकर भी अपनी माता का अपमान नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से आपको अशुभ परिणाम प्राप्त हो सकते हैं. कहते हैं कि होलिका दहन के दिन माता का अपमान करने से जीवन में दरिद्रता आती है. इस दिन सुबह उठकर अपनी माता के चरण स्पर्श करें और उनसे आशीर्वाद लें. आप चाहें तो माता को कोई अच्छा सा उपहार भी लाकर दे सकते हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250210163200.jpg)
Valentine's Week 2025: 8 फरवरी को वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन यानी प्रपोज डे (Propose day) के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. वैसे तो ये पूरा हफ्ता ही प्रपोज वाला होता है. लेकिन अगर आप किसी को इस वीक प्रपोज करने का प्लान बना रहे हैं तो कुछ गलतियां करने से बचें. उन गलतियों के बारे में आर्टिकल में जानेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210091745.jpg)
सोशल मीडिया पर रील्स का दौर है, जहां लोग अपनी पोस्ट्स के जरिए वायरल होने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. फीड में अक्सर ऐसे अजीबो-गरीब वीडियो देखने को मिलते हैं. इसी कड़ी में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक डॉगी जीप की बोनट पर खड़ा है, लेकिन इस डॉगी को इस तरह तैयार किया गया है कि वो बब्बर शेर जैसा दिखे. सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि लोग पहली नजर में इसे सच में शेर ही मान लेते हैं!
![](/newspic/picid-1269750-20250210090423.jpg)
प्रयागराज में माघ पूर्णिमा से पहले भीषण ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है. दिल्ली से आने वाले यात्रियों को 24 घंटे का समय लग रहा है. शहर से 20 किलोमीटर पहले ही वाहनों को रोका जा रहा है. यात्री मजबूरी में 4-5 किलोमीटर पैदल चल रहे हैं और फिर ऑटो से यात्रा कर रहे हैं. होटल तक पहुंचने में भी परेशानी हो रही है. देखें वीडियो.